RSI 30 से नीचे: रिवर्सल के संकेत! DMart, Waaree Energies समेत इन 4 शेयर को रखें रडार पर
RSI 70 से ऊपर होने पर शेयर ओवरबॉट माना जाता है. वहीं, RSI 30 से नीचे होने पर शेयर ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है. जब RSI 30 से नीचे चला जाता है तो ट्रेडर्स इसे शॉर्ट टर्म बाउंस की संभावना के तौर पर देखते हैं. ऐसे में कुछ शेयरों में रिकवरी देखने को मिल सकती है.
शेयर बाजार में Relative Strength Index यानी RSI एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. इससे किसी शेयर की तेजी या कमजोरी का अंदाजा लगाया जाता है. RSI का स्केल 0 से 100 तक होता है. RSI 70 से ऊपर होने पर शेयर ओवरबॉट माना जाता है. वहीं, RSI 30 से नीचे होने पर शेयर ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है. जब RSI 30 से नीचे चला जाता है तो ट्रेडर्स इसे शॉर्ट टर्म बाउंस की संभावना के तौर पर देखते हैं. ऐसे में कुछ शेयरों में रिकवरी देखने को मिल सकती है. आइए नजर डालते हैं उन शेयरों पर जिनका RSI इस वक्त 30 के नीचे है.
Avenue Supermarts Limited (DMart)
Avenue Supermarts Limited देशभर में DMart सुपरमार्केट चेन चलाती है. कंपनी किराना सामान, ग्रॉसरी, पर्सनल केयर, कपड़े और घरेलू सामान सस्ते दामों पर बेचने के लिए जानी जाती है. लो कॉस्ट मॉडल और मजबूत सप्लाई चेन इसका बड़ा फोकस है.
बुधवार तक कंपनी का मार्केट कैप 2,38,487.16 करोड़ रुपये रहा. शेयर का भाव 3,664.90 रुपये है और RSI 30.24 रहा. RSI के हिसाब से शेयर ओवरसोल्ड जोन के करीब है और यहां से हल्का उछाल देखने को मिल सकता है.
Waaree Energies Limited
Waaree Energies Limited सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल सेल और सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए EPC सर्विस देती है. कंपनी भारत के साथ- साथ विदेशों में भी सोलर सॉल्यूशंस सप्लाई करती है.
बुधवार तक कंपनी का मार्केट कैप 75,770.37 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 2,634.20 रुपये है और RSI 24.11 दर्ज किया गया. यह साफ तौर पर ओवरसोल्ड जोन में है और टेक्निकल आधार पर बाउंस की संभावना बनती है.
AstraZeneca Pharma India Limited
AstraZeneca Pharma India Limited फार्मा सेक्टर की जानी मानी कंपनी है. यह कैंसर सांस दिल और दुर्लभ बीमारियों से जुड़ी दवाओं का निर्माण और मार्केटिंग करती है.
बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 20,946.63 करोड़ रुपये रहा. शेयर का भाव 8,378.65 रुपये था और RSI 29.24 रहा. शेयर ओवरसोल्ड जोन में है और यहां से शॉर्ट टर्म रिकवरी संभव है.
AWL Agri Business Limited
AWL Agri Business Limited कृषि कमोडिटीज के ट्रेडिंग और प्रोसेसिंग बिजनेस में है. कंपनी चावल, मसाले, दालें और खाद्य तेल जैसे प्रोडक्ट्स में काम करती है और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी रखती है.
बुधवार तक कंपनी का मार्केट कैप 29,983.59 करोड़ रुपये है. शेयर का प्राइस 230.70 रुपये रहा और RSI 29.52 दर्ज किया गया. टेक्निकल तौर पर शेयर ओवरसोल्ड जोन में है और बाउंस की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- कमाल का ऑर्डर बुक और मल्टीबैगर रिटर्न! इस सोलर स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट, FII-DII ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.