इस कंपनी के रेवेन्यू में जोरदार उछाल! घटा कर्ज, DII ने खरीदे 9 लाख शेयर, स्टॉक का भाव 5 रुपये से कम
कंपनी का मार्केट कैप करीब 423 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 51.01 फीसदी हिस्सेदारी है. इसी अवधि में DIIs ने 9 लाख शेयर खरीदे और उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.31 फीसदी हो गई. हालांकि, बीते एक साल में शेयर 37 फीसदी टूट चुका है. बीते 5 साल में इसने 196 फीसदी का रिटर्न दिया है.
टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी Nandan Denim Ltd इन दिनों निवेशकों के रडार पर है. Chiripal Group की यह कंपनी 1994 से कारोबार में है और हाल ही में Infomerics Ratings ने इसके बैंक फसिलिटी के लिए IVR BBB Stable और IVR A3 Plus रेटिंग को बरकरार रखा है. कुल 339.74 करोड़ रुपये की बैंक लिमिट पर मिली यह रेटिंग कंपनी के मजबूत ऑपरेशंस, बढ़ते रेवेन्यू और कर्ज में कमी को बताती है. बीते 1 साल में इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. अब देखना होगा कि क्या इस अपडेट के बाद इसके शेयरों में गिरावट थमती है या नहीं?
रेवेन्यू में 76 फीसदी की छलांग
Nandan Denim देश की बड़ी डेनिम बनाने वाली कंपनियों में शामिल है, जिसकी सालाना क्षमता करीब 110 मिलियन मीटर है. कंपनी का पूरा प्रोडक्शन साइकल इंटीग्रेटेड है. FY25 में कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम 76 फीसदी बढ़कर 3546.68 करोड़ रुपये पहुंच गई. इस ग्रोथ में कंपनी के 15 मेगावाट के कैप्टिव सोलर पावर प्लांट का बड़ा योगदान रहा, जिससे बिजली लागत पर कंट्रोल बना और ग्रिड प्राइस के उतार चढ़ाव का असर कम हुआ.
मार्जिन पर दबाव, लेकिन बैलेंस शीट मजबूत
हालांकि कॉटन की कीमतों में उतार- चढ़ाव और प्रतिस्पर्धा के चलते EBITDA मार्जिन घटकर 3.61 फीसदी रह गया, लेकिन इसके बावजूद कंपनी की फाइनेंशियल प्रोफाइल बेहतर हुई है. कुल कर्ज में कमी आई है और गियरिंग रेशियो 0.41 गुना पर आ गया है. कंपनी की लिक्विडिटी स्थिति भी स्थिर है.
कंपनी के बारे में
Nandan Denim की शुरुआत एक टेक्सटाइल ट्रेडिंग कंपनी के रूप में हुई थी, जो अब एक ग्लोबल डेनिम प्लेयर बन चुकी है. यह भारत की अग्रणी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी डेनिम निर्माता कंपनी मानी जाती है. कंपनी 27 देशों में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है और देश के बड़े रिटेलर्स को भी सेवाएं देती है. हर साल 2000 से ज्यादा तरह के डेनिम फैब्रिक, शर्टिंग फैब्रिक और सस्टेनेबल ऑर्गेनिक कॉटन यार्न कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं.
तिमाही और सालाना नतीजे
Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 784.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q2 FY25 में नेट सेल्स 850.25 करोड़ रुपये थीं. इस दौरान नेट प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़कर 9.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 8.78 करोड़ रुपये था. छमाही आधार पर Q2 FY26 में रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 1832.37 करोड़ रुपये रहा. वहीं नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़कर 20.54 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर का हाल
7 जनवरी के कारोबार में Nandan Denim का शेयर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 2.94 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 423 करोड़ रुपये है. सितंबर 2025 तक प्रमोटर्स के पास 51.01 फीसदी हिस्सेदारी है. इसी अवधि में DIIs ने 9 लाख शेयर खरीदे और उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.31 फीसदी हो गई. हालांकि, बीते एक साल में शेयर 37 फीसदी टूट चुका है. बीते 5 साल में इसने 196 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.