HDFC Bank के शेयरों में बिकवाली, अमेरिका से आई खबर से भूचाल, जानें मामला जिससे सहमे निवेशक

6 जनवरी 2026 तक HDFC Bank का मार्केट कैप करीब 14,80,073.25 करोड़ रुपये है. ADR में आई तेज गिरावट के बाद अब निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि घरेलू बाजार में शेयर किस स्तर पर सपोर्ट पकड़ता है और नतीजों से पहले आगे की चाल कैसी रहती है.

HDFC Bank का शेयर गिरा. Image Credit: Canva, tv9

HDFC Bank के शेयर में मंगलवार, 6 जनवरी को गैप डाउन ओपनिंग देखने को मिली है. इसकी वजह अमेरिका में लिस्टेड बैंक के ADR में आई तेज गिरावट है. सोमवार रात HDFC Bank का ADR 6.33 फीसदी टूट गया. इसका असर आज जनवरी को भारतीय बाजार में इसके शेयरों पर देखने को मिला. गिरावट के बाद निवेशक सहमे हुए हैं. ADR किसी विदेशी कंपनी के शेयर का प्रतिनिधित्व करता है, जो अमेरिकी शेयर बाजारों में ट्रेड होता है. लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ HDFC Bank का ADR 5 जनवरी को 6.33 फीसदी टूटकर 34.17 डॉलर पर बंद हुआ. यह गिरावट बैंक द्वारा तीसरी तिमाही वित्त वर्ष 26 का बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद देखने को मिली.

Q3FY26 का बिजनेस अपडेट

Q3FY26 के नतीजे कब आएंगे

HDFC Bank अपने तीसरी तिमाही के नतीजे 17 जनवरी 2026 को जारी करेगा. दूसरी तिमाही वित्त वर्ष 26 में HDFC Bank ने कंसॉलिडेटेड आधार पर 10 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 19,610.67 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. इसी दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 4.8 फीसदी बढ़कर 31,551.5 करोड़ रुपये रही थी.

शेयर की चाल

आज HDFC Bank का शेयर दबाव में कारोबार कर रहा है. शेयर 1.58 फीसदी गिरकर 962.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 2.99 फीसदी टूटा है. तिमाही आधार पर इसमें 0.32 फीसदी की हल्की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ चुका है.

6 जनवरी 2026 तक HDFC Bank का मार्केट कैप करीब 14,80,073.25 करोड़ रुपये है. ADR में आई तेज गिरावट के बाद अब निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि घरेलू बाजार में शेयर किस स्तर पर सपोर्ट पकड़ता है और नतीजों से पहले आगे की चाल कैसी रहती है.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.