6 महीने में 2100 रुपये जाएगा HDFC Bank का शेयर, Ventura ने बताई वजह

HDFC Bank के शेयर में निवेश के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है! मर्जर की चुनौतियों से उबरने के बाद बैंक की ग्रोथ मजबूत दिख रही है. यदि आप 6 महीने की अवधि के लिए आप निवेश करना चाहते हैं, इसके बारे में सोच सकते हैं. Ventura के अनुसार यह स्टॉक 2,100 रुपये तक के भाव पर जा सकता है.

HDFC BANK Image Credit: TV9 Bharatvarsh

HDFC Bank Target Price: अभी कुछ दिनों से बाजार में रिकवरी देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर है. इन सब के बीच देश की दिग्गज बैंक HDFC Bank पर ब्रोकरेज की राय आई है. जिसमें ब्रोकरेज फर्म Ventura ने बैंक के लिए BUY रेटिंग दी है साथ ही शानदार टारगेट दिया है. कंपनी ने कहा है कि बैंक के शेयर में तेजी आने वाली है और अगले 6 महीनों में इसका भाव 2,100 रुपये के भाव तक जा सकता है.

मर्जर का असर खत्म

Ventura का मानना है कि HDFC Ltd और HDFC Bank के मर्जर से जुड़े सभी चुनौतियों को अब पीछे छोड़ दिया गया है. बैंक अब एक बार फिर मजबूत ग्रोथ के रास्ते पर लौट चुका है.

क्या कहते हैं टेक्निकल साइन

इस रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC Bank का शेयर 1850 रुपये के लेवल से ऊपर निकल चुका है. जिससे एक मजबूत सपोर्ट जोन बन गया है. स्टॉक ने 50 और 200-दिन की मूविंग एवरेज को भी पार कर लिया है. जो एक पॉजिटिव साइन किया है.

करेंट शेयर प्राइस (CMP): 1960 रुपये प्रति शेयर ( 22 अप्रैल, 10:17 मिनट)

शेयर का वैल्यूएशन

Ventura के अनुसार, बैंक का शेयर इस समय 2.9x फॉरवर्ड P/BV (प्राइस टू बुक वैल्यू) पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इसके ऐतिहासिक औसत से नीचे है. कंपनी का मानना है कि ये वैल्यूएशन 3.1x तक बढ़ सकता है, जिससे शेयर की कीमत 2100 रुपये तक जा सकती है.

डिमांड जोन

Ventura का मानना है कि शेयर में आई तेजी का एक बड़ा कारण यह भी है कि कंपनी की डिमांड जोन (1850-1900 रुपये) से ऊपर निकलने के बाद यह एक नए तेजी के चैनल में प्रवेश कर चुका है.

क्या है मैनेजमेंट की राय?

HDFC बैंक के CEO सशिधर जगदीशन ने हाल ही में कहा था कि RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती का दौर शुरू हो गया है, जिससे हमारी लोन ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी और डिपॉजिट बेस भी मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.