HDFC और ICICI में कौन है ज्यादा बड़ा खिलाड़ी, किस बैंक में निवेश से होगी जबरदस्त कमाई?
भारत के निजी बैंकिंग सेक्टर में HDFC और ICICI बैंक दो दिग्गज नाम हैं. दोनों के ताजा नतीजे निवेशकों के लिए अहम हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि किस बैंक में निवेश से बेहतर रिटर्न मिलेगा? जानिए पूरी तुलनात्मक रिपोर्ट!

ICICI vs HDFC: इंडियन प्राइवेट बैंक कि दो कंपनियां HDFC बैंक और ICICI बैंक कि दो बड़ी कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंकों के जारी किए रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बैंकों ने मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें उनकी ठोस फाइनेंनशियल स्टेटस और बेहतर मैनेजमेंट शामिल हैं. हालांकि, दोनों की रणनीतियां और बाजार में स्थिति अलग-अलग हैं, जिससे अगर आप सही बैंकिंग निवेश की तालाश कर रहे हैं तो एक लॉन्गटर्म में किसी एक को चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
ऐसे में आपके फैसले को आसान बनाने के लिए ब्रोकरेज फर्म ने भी दोनों कंपनियों के लिए टारगेट प्राइस दिया है. आइए, दोनों कंपनियों के Q3FY25 के नतीजों और अन्य वित्तीय संकेतकों के आधार पर इन दोनों बैंकों की तुलना करें.
मार्केट कैपिटल और कर्मचारियों की संख्या
HDFC बैंक का मार्केट कैपिटल 12.62 लाख करोड़ रुपये है, जबकि ICICI बैंक का 8.53 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण है. कर्मचारियों की संख्या के मामले में भी HDFC बैंक आगे है, जिसमें 2,06,758 कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि ICICI बैंक में 1,87,765 कर्मचारी काम करते हैं.
डिपॉजिट ग्रोथ और CASA
HDFC बैंक की औसत जमा राशि Q3FY25 में 16 फीसदी बढ़कर 24,52,800 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ICICI बैंक की औसत जमा राशि 13.7 फीस बढ़कर ₹14,58,489 करोड़ हो गई.
CASA अनुपात के मामले में, HDFC बैंक की औसत CASA जमा 6% बढ़कर 81,76,00 करोड़ रुपये हुई जबकि ICICI बैंक का CASA अनुपात 39 फीसदी रहा.
शाखाओं और ATM का नेटवर्क
HDFC बैंक की शाखाओं की संख्या 9,143 और एटीएम की संख्या 21,049 है, जो 4,101 शहरों में फैली हैं. दूसरी ओर, ICICI बैंक की शाखाओं की संख्या 6,742 और एटीएम एवं कैश रिसाइक्लिंग मशीनों की संख्या 16,277 है. HDFC बैंक का नेटवर्क ICICI बैंक से बड़ा है, जिससे इसकी बाजार पहुंच अधिक व्यापक है.
शेयर बाजार में चाल
ICICI बैंक ने बीते तीन महीनों में FII की भारी बिकवाली के बावजूद मजबूत प्रदर्शन किया है. ICICI बैंक का शेयर प्राइस इस अवधि में 3 फीसदी गिरा, जबकि HDFC बैंक का शेयर 6 फीसदी गिरा. यह संकेत देता है कि बाजार में गिरावट के दौरान ICICI बैंक का स्टॉक हरे निशान पर बंद हुआ.
प्रॉफिट और NIM
HDFC बैंक का प्रॉफिट तीसरी तिमाही में मात्र 2% बढ़ा, जबकि ICICI बैंक ने तीसरी तिमाही के मुनाफे में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) के मामले में भी ICICI बैंक 4.25% के साथ आगे है, जबकि HDFC बैंक का NIM 3.43% रहा. इस आंकड़े से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ICICI बैंक की इनकम, लोन पर मिल रहे इंटरेस्ट से ज्यादा हुई है.
ग्रॉस NPA
HDFC बैंक का ग्रॉस NPA Q3FY25 में 36,018.58 करोड़ रुपये था. यह सालाना 16.15 फीसदी की वृद्धि को दिखाता है. वहीं, ICICI बैंक ने अपने ग्रॉस NPA को घटाकर 1.96% कर लिया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2.30% था. इससे पता चलता है कि ICICI बैंक अपनी नॉन पर्फॉर्मिंग एसेट को बेहतर तरीके से मैनेज कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा जारी, अगले हफ्ते इन 10 फैक्टर पर रहेगी निवेशकों की नजर
लोन देने में कौन बेहतर
HDFC बैंक का रिटेल लोन पोर्टफोलियो 10 फीसदी बढ़ा, जबकि कमर्शियल और ग्रामीण बैंकिंग लोन में 11.6% की वृद्धि हुई. दूसरी ओर, ICICI बैंक का रिटेल लोन पोर्टफोलियो 10.5% बढ़ा, जिससे यह HDFC बैंक के समान स्तर पर बना हुआ है.
दोनों कंपनियों को ‘BUY’ रेटिंग
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने ICICI बैंक और HDFC बैंक पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है. फर्म ने ICICI बैंक के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1600 रुपये कर दिया है, जो पहले 1550 था, जबकि HDFC बैंक का टारगेट प्राइस 2020 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया गया है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां शेयरों के बारे में जो जानकारी दी गई है वह ब्रोकरेज हाउस की राय पर आधारित है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एंथम बायोसाइंसेज के शेयर 26 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों ने पीटा मुनाफा

बाजार गिरा, सेंसेक्स 82000 के नीचे, तिमाही नतीजों के बाद RIL फिसला, सरकारी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली

तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा-RIL खरीदो; इस वजह से आएगी रैली!
