2 सेमीकंडक्टर शेयरों का महामुकाबला; Acutaas Chemicals Vs Moschip Tech; जानें कौन है कमाऊपूत
अगर सीधे सेमीकंडक्टर डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर दांव लगाना है तो Moschip Technologies बेहतर विकल्प है. वहीं, डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और सेमीकंडक्टर केमिकल्स में शुरुआती लेकिन मजबूत एंट्री के चलते Acutaas Chemicals लंबी अवधि के लिए ज्यादा सुरक्षित प्ले माना जा सकता है.
Semiconductor Stocks: ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में इस समय जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है और भारतीय कंपनियां भी धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. इनमें से Acutaas Chemicals और Moschip Technologies दो ऐसे स्टॉक्स हैं जो अपनी यूनिक पोजिशनिंग और ग्रोथ स्ट्रैटेजी की वजह से मार्केट में “hidden gems” माने जा रहे हैं. इन 2 दोनों शेयरों पर बहुत सारे निवेशकों की नजरें नहीं हैं. अब सवाल ये है कि इन 2 शेयरों में बेहतर कौन है?
Acutaas Chemicals
- Acutaas Chemicals का कारोबार फार्मा इंटरमीडिएट्स, स्पेशलिटी केमिकल्स और हाई-परफॉर्मेंस मटेरियल्स तक फैला हुआ है. कंपनी ने हाल ही में सेमीकंडक्टर केमिकल्स में कदम रखा है और Baba Fine Chemicals के अधिग्रहण के जरिए इलेक्ट्रॉनिक-ग्रेड फोटोरेसिस्ट केमिकल्स और बैटरी इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव्स जैसे प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है.
- कंपनी कोरिया, जापान और ताइवान जैसे सेमीकंडक्टर हब्स में तेजी से एक्सपैंशन कर रही है. इसका ग्रेटर नोएडा प्लांट इलेक्ट्रॉनिक-ग्रेड प्रोडक्ट्स बनाता है, जिससे ग्लोबल “China+1” सप्लाई चेन शिफ्ट का बड़ा फायदा मिल सकता है.
- फाइनेंशियल्स की बात करें तो Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 223.17 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 44.29 करोड़ रुपये और EBITDA 66.84 करोड़ रुपये रहा.
- मार्केट कैप फिलहाल 11,896 करोड़ रुपये है. स्टॉक मंगलवार को 1449 रुपये पर कामकाज कर रहा था. हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक ने 78 फीसदी रिटर्न दिया है और क्वार्टर में 28 फीसदी चढ़ा है.
Moschip Technologies
- Moschip Technologies भारत की पहली लिस्टेड fabless semiconductor और सिस्टम डिजाइन कंपनी है. कंपनी का एक्सपर्टाइज ASICs, IoT, AI/ML, Mixed-signal IP और चिप डिजाइन में है. यह TSMC Design Centre Alliance पार्टनर है और 200 से ज्यादा SoC tape-outs पूरे कर चुकी है.
- कंपनी के पास 1400 से ज्यादा इंजीनियर हैं, जिनमें से 900 VLSI स्पेशलिस्ट हैं. इसकी ताकत फुल-स्पेक्ट्रम डिजाइन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस देने में है, जो इसे बाकी भारतीय कंपनियों से अलग बनाती है.
- फाइनेंशियल्स देखें तो Q1 FY26 में रेवेन्यू 136.16 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 10.9 करोड़ रुपये और EBITDA 17.15 करोड़ रुपये रहा.
- कंपनी का मार्केट कैप 5,110 करोड़ रुपये है. स्टॉक मंगलवार को 252 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले क्वार्टर में स्टॉक 49 फीसदी चढ़ा और 6 महीने में 73 फीसदी उछला, हालांकि 1 साल का रिटर्न सिर्फ 4 फीसदी रहा.
इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम
इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये महारथी स्टॉक्स! अपने-अपने सेक्टर में इनका नाम, रखें रडार पर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.