2764% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके इस डिफेंस स्टॉक ने फिर लगाई छलांग, बोर्ड ने 2107194 इक्विटी शेयर किए अलॉट
डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है. ये उछाल कंपनी की ओर से वारंट्स को कन्वर्ट करने के लिए जारी किए गए इक्विटी शेयरों के बाद देखने को मिली. कंपनी लगातार अपने कारोबार का भी विस्तार कर रही है. तो कितने बढ़े शेयरों के दाम और कैसा रहा इसका प्रदर्शन देखें डिटेल.
Defence stock Apollo Micro Systems: डिफेंस, अंतरिक्ष, परिवहन और होमलैंड सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल और इंजीनियरिंग डिज़ाइन, निर्माण व आपूर्ति सॉल्यूशन देने वाली डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems Ltd. दोबारा सुर्खियों में है. इसके शेयरों में मंगलवार, 23 सितंबर को उछाल देखने को मिला. इसके शेयर अभी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 333.60 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. इसके शेयरों में तेजी बोर्ड के एक फैसले की वजह से देखने को मिली.
कंपनी ने उन 11 निवेशकों को 2,107,194 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं, जिन्होंने अपने वारंट्स को कन्वर्ट किया. यह प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 को अप्रूव की गई थी. इस कदम से कंपनी को ₹18.01 करोड़ की पूंजी प्राप्त हुई है और अब कंपनी की कुल पेड-अप कैपिटल बढ़कर ₹33.56 करोड़ हो गई है. इन शेयरों को ₹114 प्रति शेयर के भाव पर जारी किया गया, जिसमें ₹28.50 पहले से अदा किया गया था और ₹85.50 कन्वर्जन के समय वसूला गया.
धमाकेदार रहा रिटर्न
पिछले 1 साल में Apollo माइक्रो का स्टॉक 210% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. 3 साल में इसने 1843 फीसदी और 5 साल में 2764% का धमाकेदार रिटर्न दिया है. Apollo Micro Systems आने वाले समय में डिफेंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर का चमकता सितारा बनने में जुटा हुआ है. इसके लिए कंपनी ने Sibersentinel Technologies और Zoom Technologies के साथ MoUs साइन किए हैं ताकि साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डेवलप किए जा सकें. ये समाधान महत्वपूर्ण सेक्टर्स जैसे कि डिफेंस, एयरपोर्ट, रेलवे, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक यूटिलिटीज के लिए तैयार किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रॉकेट की तरह उड़ रहा ₹3 से सस्ता ये छोटू शेयर, 49 सेशन से बैक टू बैक अपर सर्किट, बनाया नया 52 वीक हाई
विदेशी निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
कंपनी BSE के स्मॉल-कैप इंडेक्स में शामिल है और इसका मार्केट कैप ₹11,000 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है. जून 2025 में FIIs ने 2,10,22,112 शेयर और DIIs ने 42,40,713 शेयर खरीदे, जिससे इनकी हिस्सेदारी क्रमशः 7.16% और 1.61% हो गई है, जो मार्च 2025 से अधिक है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.