खुल गया सोलरवर्ल्ड एनर्जी कंपनी का IPO, GMP भी तेज; जानें कंपनी की सेहत और कहां तक फैला है कारोबार
Solarworld Energy Solutions IPO ने पहले दिन 0.11 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल में 0.49 गुना सब्सक्रिप्शन रही जबकि QIB और NII धीमे रहे. कंपनी सोलर EPC सर्विस देती है और FY25 में 77.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इसका लॉस्ट GMP 65 है.

Solarworld Energy Solutions IPO: सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Solarworld Energy Solutions Ltd का IPO आज 23 सितंबर को खुला. IPO को पहले दिन 23 सितंबर दोपहर 12:09 बजे तक कुल 0.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा रुचि दिखाई दी, जहां 1.80 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने 0.32 गुना बोली लगाई, जिसमें sNII 0.65 गुना और bNII 0.16 गुना रहा. वहीं, QIB कैटेगरी में कोई बोली नहीं लगी. कुल मिलाकर 76,78,062 शेयरों के मुकाबले 31,88,136 शेयरों के लिए आवेदन हुए, जिनकी अनुमानित राशि 111.90 करोड़ रुपये रही.
IPO का डिटेल
Solarworld Energy Solutions IPO 23 सितंबर को खुला और 25 सितंबर को बंद होगा. इसकी प्राइस बैंड प्रति शेयर 333 से 351 रुपये तय की गई है. रिटेल निवेशक न्यूनतम 42 शेयरों के लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. sNII और bNII निवेशकों के लिए अलग निवेश लिमिट तय की गई है. अलॉटमेंट 26 सितंबर को होगा और शेयर बीएसई और NSE पर 30 सितंबर को लिस्ट होने की संभावना है.
क्या है GMP का हाल
Solarworld Energy Solutions IPO का लास्ट GMP 23 सितंबर सुबह 09:57 बजे तक 65 रुपये है. IPO की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 416 रुपये मानी जा रही है. इससे प्रत्येक शेयर पर लिस्टिंग गेन लगभग 18.52% है.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Solarworld Energy Solutions Ltd. देश की प्रमुख सोलर EPC कंपनियों में से एक है. कंपनी ने अब तक 253 MW AC की प्रोजेक्ट पूरी की हैं और लगभग 765 MW AC पर काम कर रही है. इसके अलावा, बैटरी स्टोरेज (BESS)सॉल्यूशन के सेक्टर में भी सक्रिय है. Solarworld EPC सेवाओं के साथ O&M और RESCO मॉडल के जरिए ग्राहक और सरकारी निकायों के साथ मजबूत साझेदारी बनाती है. CAPEX मॉडल में ग्राहक प्रोजेक्ट के मालिक रहते हैं जबकि RESCO मॉडल में ग्राहक बिना अग्रिम निवेश के सोलर एनर्जी का उपयोग कर सकते हैं. कंपनी ने ZNSHINE PV-Tech Co Ltd के साथ साझेदारी कर सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने वाली है.
ये भी पढ़ें- Pre-Open Market: बाजार खुलने से पहले SENSEX और Nifty में गिरावट, इन 3 शेयरों में दिखी तेजी
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
Solarworld Energy Solutions Ltd ने वित्तीय वर्ष 2025 में कुल इनकम में 9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और यह 551.09 करोड़ रुपये रही, जो FY2024 में 505.50 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 49% बढ़कर 77.05 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA बढ़कर 106.75 करोड़ रुपये, नेट वर्थ 309.07 करोड़ रुपये और रिजर्व व सरप्लस 272.00 करोड़ रुपये हो गया है. कुल संपत्ति 598.02 करोड़ और कुल कर्ज 114.55 करोड़ रुपये है.
वित्तीय संकेतक | FY24 (₹ करोड़) | FY25 (₹ करोड़) | वृद्धि (%) |
---|---|---|---|
कुल आय (Total Income) | 505.50 | 551.09 | 9 |
शुद्ध लाभ (PAT) | 51.69 | 77.05 | 49 |
EBITDA | 71.09 | 106.75 | 50 |
नेट वर्थ (Net Worth) | 73.60 | 309.07 | 320 |
रिज़र्व और सरप्लस | 73.28 | 272.00 | 271 |
कुल संपत्ति (Total Assets) | 155.02 | 598.02 | 286 |
कुल कर्ज (Total Borrowings) | 61.10 | 114.55 | 87 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Euro Pratik Sales के शेयर हिट करेंगे 350 रुपये का लेवल, एक्सपर्ट ने इतने दिन होल्ड करने की दी सलाह

2764% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके इस डिफेंस स्टॉक ने फिर लगाई छलांग, बोर्ड ने 2107194 इक्विटी शेयर किए अलॉट

2 सेमीकंडक्टर शेयरों का महामुकाबला; Acutaas Chemicals Vs Moschip Tech; जानें कौन है कमाऊपूत
