14 साल के लंबे इंतजार के बाद ब्रेकआउट, सोने और चांदी की चमक के बीच इन 3 माइक्रो-कैप स्टॉक्स ने किया कमाल
2026 में मिड-कैप, स्मॉल-कैप और माइक्रो-कैप में फिर से अवसर मिल सकते हैं. सोने और चांदी में भारी रिटर्न के बाद निवेशकों के लिए जोखिम कम करना जरूरी है. ऐसे में हमने तीन माइक्रो-कैप स्टॉक्स को चुना जो अगले साल अच्छे प्रदर्शन की संभावना रखते हैं.
2025 का साल निवेशकों के लिए सोने और चांदी की वजह से यादगार रहा. सोने में 82% और चांदी में 175% की जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर मार्केट्स इस दौरान ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाए. निफ्टी 50 साल भर में 10% और सेंसेक्स 9% बढ़ा, जो ज्यादा नहीं, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए संतोषजनक रहा. मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स ने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे समय में निवेशक आम तौर पर सुरक्षित रास्ता चुनते हैं. लेकिन कुछ माइक्रो-कैप स्टॉक्स धीरे-धीरे मजबूती दिखाते रहे.
2026 में मिड-कैप, स्मॉल-कैप और माइक्रो-कैप में फिर से अवसर मिल सकते हैं. सोने और चांदी में भारी रिटर्न के बाद निवेशकों के लिए जोखिम कम करना जरूरी है. ऐसे में हमने तीन माइक्रो-कैप स्टॉक्स को चुना जो अगले साल अच्छे प्रदर्शन की संभावना रखते हैं.
1. स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड
स्टॉक की परफॉर्मेंस इस साल सबसे खास रही. STAR ने 14 साल के लंबे रेंज को तोड़ दिया है. इतना लंबा समय कोई भी बदलाव ला सकता है. जब कोई स्टॉक इतने लंबे समय के बाद ब्रेकआउट करता है, तो इसका रुझान लंबा और मजबूत होता है. अगर यह गति बनी रहती है, तो STAR 2026 में निवेशकों को अच्छा लाभ दे सकता है.
2. सेमइंडिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
CEMPRO ने नवंबर 2023 में ब्रेकआउट किया और लगातार मजबूती दिखाई. 2025 में भी स्टॉक ने धीरे-धीरे बढ़त बनाई. तकनीकी विश्लेषण के हिसाब से Rs.700 के आसपास के dip में खरीदारी की संभावना है. अगर यह पैटर्न बना रहता है, तो 2026 में स्टॉक Rs.1,300 से Rs.1,400 तक पहुंच सकता है.
3. सैंडुर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड
SANDUMA को 2023 में NSE पर लिस्ट किया गया. शुरुआत में Rs.80 से Rs.200 तक तेजी आई. इसके बाद स्टॉक फरवरी 2024 से अक्टूबर 2025 तक एक जगह टिके रहे, जिसे “re-accumulation phase” कहते हैं. अक्टूबर 2025 में Rs.215 के ऊपर ब्रेकआउट ने दिखाया कि स्टॉक की मजबूती अभी खत्म नहीं हुई. इसका मतलब है कि 2026 में तेजी जारी रह सकती है.
2026 में क्या उम्मीद करें
माइक्रो-कैप स्टॉक्स जल्दी रिटर्न नहीं देते. ये धीरे-धीरे मजबूती दिखाते हैं और समय के साथ बढ़ते हैं. 2025 में सोने की खबरें हर जगह थीं, लेकिन तीनों स्टॉक्स ने चुपचाप अपनी ताकत बनाई. निवेशकों के लिए यह समय नए अवसर खोजने और समझदारी से निवेश करने का है.
डेटा सोर्स: ट्रेड पॉइंट, FE
ये भी पढ़ें-Kawasaki Ninja 1100SX 2026 लॉन्च, नई ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम के साथ प्रीमियम एंट्री; जानें कितनी है कीमत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.