रेलवे-BHEL का इस कंपनी पर मजबूत भरोसा! 3 साल में दिया 770% रिटर्न, अब डिफेंस-एयरोस्पेस में कर दी एंट्री
रेलवे सेक्टर में जबरदस्त उछाल ने एक कंपनी को रातों-रात बाजार का स्टार बना दिया है. इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. और अब ये कंपनी डिफेंस और एयरोस्पेस में भी कदम रख चुकी है…जानिए पूरी कहानी
रेलवे सेक्टर में बीते कुछ सालों से जबरदस्त निवेश और सरकारी समर्थन ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन से लेकर नई रेल लाइनों के विस्तार और फ्रेट नेटवर्क के विस्तार तक, हर पहलू पर फोकस ने रेलवे से जुड़ी कंपनियों के ऑर्डर बुक को मजबूत किया है. इसी रफ्तार में एक ऐसा नाम उभरा है जिसने शेयर बाजार में निवेशकों की झोली भर दी. नाम है- Hind Rectifiers Ltd. इस कंपनी ने पिछले तीन सालों में करीब 770 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, और पिछले दस वर्षों में इसकी बढ़त 2570 फीसदी तक पहुंच चुकी है.
सरकारी समर्थन और टेक्नोलॉजी का लाभ
हिंद रेक्टिफायर्स भारत की एक प्रमुख पावर इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट निर्माता कंपनी है, जो खासतौर पर रेलवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स के लिए जानी जाती है. इंडियन रेलवे इसका सबसे बड़ा ग्राहक है. कंपनी की विश्वसनीयता और तकनीकी क्षमता ने इसे रेलवे सेक्टर में मजबूत स्थिति दिलायी है. इसके साथ ही कंपनी अब प्राइवेट रोलिंग स्टॉक निर्माताओं और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. कंपनी का क्लाइंट बेस भी Indian Railway और BHEL के साथ मजबूत दिख रहा है.
डिफेंस और एयरोस्पेस में कदम
हालांकि हिंद रेक्टिफायर्स का 70-80 फीसदी रेवेन्यू रेलवे सेक्टर से आता है लेकिन वो अब केवल रेलवे पर निर्भर नहीं रहना चाहती. इसलिए कंपनी ने डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में एंट्री की है और संबंधित मानकों की सर्टिफिकेशन भी हासिल कर लिया है. इससे आने वाले वर्षों में राजस्व के अतिरिक्त स्रोत तैयार होंगे.
मार्च तिमाही में शानदार नतीजे, ऑर्डर बुक मजबूत
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 185.4 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो साल-दर-साल 22 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है. EBITDA 46% बढ़कर 20.2 करोड़ रुपये पर पहुंचा, और मार्जिन 9.1% से बढ़कर 10.9% हो गया. सबसे अहम बात, PAT 96 फीसदी की छलांग के साथ 10 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 197 फीसदी बढ़कर 37.1 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी के ड्रोन-हेलिकॉप्टर को दुरुस्त रखती है ये कंपनी, DRDO-ISRO इसके क्लाइंट; मल्टीबैगर है स्टॉक
कंपनी के ऑर्डर बुक की बात करें तो उसका आंकड़ा इस समय 893 करोड़ रुपये पर है, जो मुख्यतः रेलवे सेक्टर की मांग और सरकारी योजनाओं पर निर्भर है. इसके अलावा, 43 करोड़ रुपये का कैपेक्स निवेश किया गया है ताकि नए उत्पादों के निर्माण और बैकवर्ड इंटीग्रेशन को बढ़ावा दिया जा सके.
डिसक्लेमर: इस खबर में व्यक्त किए गए विचार और राय संबंधित विश्लेषक या ब्रोकरेज फर्म के निजी हैं. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.
Latest Stories
Nifty Outlook 10 Dec: निफ्टी में हुआ हेड एंड शोल्डर पैटर्न का ब्रेकडाउन, दबाव बरकरार, 25700 बना अहम सपोर्ट
इंडोसोलर समेत 4 कंपनियों ने 5 वर्षों में 90% तक घटाया अपना कर्ज, ROE व ROCE भी बेहतर, शेयरों पर रखें नजर
Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हावी रही बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद
