विजय केडिया के डूबे 362 करोड़, जानें किन 5 ने बिगाड़ा पोर्टफोलियो
बाजार में बिकवाली का माहौल देखा जा रहा है. ऐसे में दिग्गजों के पोर्टफोलियो लाल निशान में गोते लगाते दिख रहे हैं. जानें-माने निवेशक विजय केडिया की बाजार में आई इस गिरावट के कारण उनकी कुल नेट वर्थ में भारी गिरावट आई है. आइए जानते हैं कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है.

Vijay Kedia portfolio stocks: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बाजार की गिरावट ने बड़े-बड़े दिग्गज निवेशकों का हालत खराब करके रखा है. सभी सेक्टर में भारी बिकवाली है. मिड और स्मॉल कैप के शेयर त्राहिमाम करते दिख रहे हैं. दिग्गज निवेशक विजय केडिया, जो मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं, उनकी संपत्ति में भी भारी गिरावट आई है. बाजार में आई इस गिरावट के कारण उनकी कुल नेट वर्थ घटकर 1,770 करोड़ रुपये से 1,408 करोड़ रुपये हो गई है. आइए जानते हैं कि उनके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से शेयर हैं और उनमें कितनी गिरावट है.
मिड और स्मॉल-कैप शेयरों की गिरावट
- Nifty Mid-cap 150 Index अपने 52-वीक हाई के स्तर 22,515 से 18.24 फीसदी गिरा.
- Nifty Small-cap 250 Index अपने 52-वीक हाई के लेवल 18,688 से 22.72 फीसदी गिरा.
बाजार में बिकवाली का मेजर कारण
- विदेशी निवेशकों की बिकवाली: अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं.
- कमजोर कॉर्पोरेट अर्निंग्स: कंपनियों की कमजोर कमाई को देखते हुए निवेशकों का निगेटिव सेंटीमेंट बना हुआ है.
- मंदी के संकेत: अमेरिका और यूरोप में संभावित मंदी के संकेतों से निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है.
- भारतीय शेयरों का हाई वैल्यूएशन: अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय स्टॉक्स महंगे हो गए थे, जिससे गिरावट और तेज हो गई.
- ट्रंप टैरिफ: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आए दिन टैरिफ के बारे में बयान देते रहते हैं जिसका असर बाजार पर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 26 लाख, 5 साल में 155 से 4,200 रुपये की ताबड़तोड़ रैली
विजय केडिया के 5 प्रमुख स्टॉक्स और उनका प्रदर्शन
Atul Auto
कंपनी के बारे में: गुजरात की यह कंपनी ऑटो-रिक्शा और तीन पहिया वाहनों के बनाने वाली कंपनियों में एक है.
विजय केडिया की हिस्सेदारी: 270.10 करोड़ रुपये (कंपनी के 20.90 फीसदी शेयर).
स्टॉक परफॉर्मेंस: स्टॉक 52-वीक हाई 844 रुपये से 44.54 फीसदी गिरा.

TAC Infosec
- कंपनी परिचय: यह एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है, जो डेटा सुरक्षा और साइबर रिस्क मैनेजमेंट में काम करती है.
- विजय केडिया की हिस्सेदारी: 204.50 रुपये करोड़ (कंपनी के 14.6 फीसदी शेयर).
- स्टॉक परफॉर्मेंस: स्टॉक 52-वीक हाई 1697 रुपये से 8.51 फीसदी गिरा.

Tejas Networks
- कंपनी के बारे में : यह कंपनी टेलीकॉम नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती है.
- विजय केडिया की हिस्सेदारी: 176.6 करोड़ रुपये (कंपनी के 1.30 फीसदी शेयर).
- स्टॉक परफॉर्मेंस: स्टॉक 52-वीक हाई 1495 रुपये से 49.16 फीसदी गिरा.

Neuland Labs
- कंपनी का कामकाज: यह दवा निर्माण कंपनी है.
- विजय केडिया की हिस्सेदारी: 152.90 करोड़ रुपये (कंपनी के 1.0 फीसदी शेयर).
- स्टॉक परफॉर्मेंस: स्टॉक 52-वीक हाई 18,100 रुपये से 35.91 फीसदी गिरा.

Elecon Engineering
- कंपनी परिचय: यह इंडस्ट्रियल गियर्स और मटेरियल हैंडलिंग डिवाइस बनाने वाली कंपनी है.
- विजय केडिया की हिस्सेदारी: 110.30 करोड़ रुपये (कंपनी के 1.10 फीसदी शेयर).
- स्टॉक परफॉर्मेंस: स्टॉक 52-वीक हाई 739 रुपये से 39.10 फीसदी गिरा.

नोट– दिए गए आंकड़े tradebrains के मुताबिक हैं.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

TRAIL ने एक लाख को कैसे बना दिया 1.6 करोड़, 2020 तक जूझ रही थी कंपनी; फिर ऐसे बदल गई किस्मत

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद, निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़, ONGC और M&M टूटे

Bajaj Auto का बड़ा दांव, 7765 करोड़ की डील से हाथ आएगा KTM का कंट्रोल
