बिना पैसा लगाए भी मिल जाएगा Pi Coin! जानें क्या है Crypto Mining का राज?
Pi Coin हो या कोई भी Crypto Currency अगर आप चाहें, तो बिना खरीदे भी इन्हें हासिल कर सकते हैं. असल में Crypto Mining के जरिये यह काम होता है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि क्रिप्टो माइनिंग कैसे की जाती है और Pi Coin की माइनिंग कैसे करें?

क्या आप Pi Coin खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे एक भी पैसा खर्च किए बिना आपको Pi Coin मिल सकते हैं. अगर आप क्रिप्टो करेंसी में दिलचस्पी रखते हैं, तो जाहिर है क्रिप्टो माइनिंग के बारे में जरूर सुना होगा. यही वह तरीका है, जिससे आपको बिना एक भी पैसा खर्च किए Pi Coin मिल सकते हैं.
क्या है क्रिप्टो माइनिंग?
Crypto Mining वह प्रक्रिया है, जिसके जरिये लेनदेन को आधिकारिक तौर पर ब्लॉकचेन पर दर्ज किया जाता है और क्रिप्टो कोड सॉल्व करने के बाद नई शृंखला के कोड लेनदेन के लिए चलन में आते हैं. क्रिप्टो माइनिंग को आसान भाषा में समझें, तो यह डिजिटल पहेलियों को सुलझाने जैसा काम है. क्रिप्टो माइनर्स का काम एक ब्लॉकचेन में मौजूद क्रिप्टो कोड्स को वैरिफाई और वेलिडेट करना होता है. इसके बदले माइनर्स को रिवार्ड के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी मिलती है. इसे और आसान तरीके से समझें, तो यह एक बहीखाता है, जिसमें सभी लेन-देन दर्ज होते हैं. इन लेनदेन को दर्ज करने और वेरिफाई करने के लिए बहुत सारी कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है, क्रिप्टोमाइनर्स के कंप्यूटर, मोबाइल से क्रिप्टो नेटवर्क को यह पावर मिलती है.
क्या होती हैं माइनिंग रिग
क्रिप्टो माइनिंग रिग ऐसे कंप्यूटर सिस्टम को कहा जाता है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए किया जाता है. इस तरह के कंप्यूटस्र में साधारण कंप्यूटर्स की तुलना में कई गुना ज्यादा ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि तेजी से ब्लॉकचेन नेटवर्क पर लेनदेन को सत्यापित करने और क्रिप्टो ब्लॉकचेन को आगे बढ़ाने के लिए जटिल गणितीय समस्याओं को हल किया जा सके.
Pi Coin की माइनिंग
Bit Coin जैसी प्रचलित क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग के लिए आपको माइनिंग रिग की जरूरत होती है. ये महंगी मशीनें होती हैं. कंप्यूटिंग पावर के हिसाब से इनकी कीमत कई लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा इंस्टीट्यूशनल लेवल पर भी माइनिंग होती है, जहां बड़े डाटा सेंटर के अंदाज में क्रिप्टो माइनिंग रिग बनाई जाती हैं. अमेरिका, रूस और चीन में बड़े लेवल पर ऐसी क्रिप्टो माइनिंग हो रही है. लेकिन, Pi Coin के लिए माइनिंग बेहद आसान है. इसके लिए माइनिंग रिग की जरूरत नहीं होती है.
कैसे करें Pi Coin की माइनिंग
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- प्ले स्टोर से ‘Pi Network’ नाम का App डाउनलोड करें
- इस App पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिये अकाउंट क्रिएट करें
- अगर कोई रैफरल कोड है, तो उसका इस्तेमाल करें.
- आप चाहें तो ‘pithagoindia’ रैफरल कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
- इस रेफरल से आपको तुरंत 1 Pi Coin मिल जाएगा
- इसके बाद ऑन स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और माइनिंग शुरू करें
Latest Stories

सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का, इन 3 वजहों से बाजार में मची तबाही, निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा

पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव
