ऑटो एंसिलरी कंपनी में म्यूचुअल फंड्स ने जमकर झोंका पैसा, शेयर बना रॉकेट; जानें- क्या है दिग्गजों की सलाह
SKF India Share: सितंबर तिमाही के अंत में, भारत के म्यूचुअल फंड्स ने लगातार दो तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. एसकेएफ इंडिया अपने पांच टेक सेंट्रिक प्लेटफार्म्स बियरिंग्स और यूनिट्स, सील्स, लुब्रिकेशन, कंडीशन मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस सर्विस के जरिए ऑटोमोटिव और औद्योगिक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है.
SKF India Share: ऑटो एंसिलरी कंपनी एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 17 नवंबर को 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई, जिससे 10 दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला टूट गया. इन 10 सत्रों में शेयर में कोई खास उछाल नहीं आया, लेकिन इस दौरान 5 फीसदी की गिरावट आई और यह लगातार स्थिर स्तर से नीचे रहा. सितंबर तिमाही के अंत में, भारत के म्यूचुअल फंड्स ने लगातार दो तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के नए नोट के अनुसार, म्यूचुअल फंड्स ने अक्टूबर में भी एसकेएफ इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी.
म्यूचुअल फंड्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी
नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, अक्टूबर में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के लिए एसकेएफ इंडिया एक खरीदने लायक शेयर है. नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर में एसकेएफ इंडिया के 1,300 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 260 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
मिराए म्यूचुअल फंड ने भी अक्टूबर में ₹805 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदकर एसकेएफ इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पिछले महीने इस शेयर से पूरी तरह बाहर निकल लिया। 30 सितंबर तक एसबीआई म्यूचुअल फंड की एसकेएफ इंडिया में 2.37% हिस्सेदारी थी.
शेयरहोल्डर्स में कौन-कौन शामिल?
सितंबर तिमाही के अंत में, भारत के म्यूचुअल फंडों की एसकेएफ इंडिया में 23.83 फीसदी हिस्सेदारी थी. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, 30 सितंबर तक 9.78 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एसकेएफ इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक शेयरधारकों में से एक है, जबकि मिराए म्यूचुअल फंड (5.99%), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड (2.01%), और सुंदरम म्यूचुअल फंड (1.03%) अन्य प्रमुख पब्लिक शेयरधारकों में शामिल हैं.
क्या करती है कंपनी
एसकेएफ इंडिया अपने पांच टेक सेंट्रिक प्लेटफार्म्स बियरिंग्स और यूनिट्स, सील्स, लुब्रिकेशन, कंडीशन मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस सर्विस के जरिए ऑटोमोटिव और औद्योगिक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रदान करती है.
सीएनबीसी टीवी18 के अनुसार, एसकेएफ इंडिया पर नौ विश्लेषकों ने कवरेज दी है, जिनमें से पांच ने ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, तीन ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि एक ने ‘बेचें’ रेटिंग दी है.
शेयर का हाल
एसकेएफ इंडिया के शेयर 4 फीसदी बढ़कर 2,127 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. यह शेयर साल-दर-साल स्थिर बना हुआ है, और हाल ही में इसके औद्योगिक कारोबार के एक नई कंपनी, एसकेएफ इंडस्ट्रियल में विलय के बाद समायोजित होकर कारोबार शुरू हुआ है. पिछले तीन वर्षों से इस शेयर का रिटर्न सिंगल डिजिट में रहा है, 2023 में 2.2 फीसदी की बढ़त के बाद 2024 में 2.5 फीसदी की गिरावट रही.
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला फेज पूरा होने के करीब, भारी-भरकम टैरिफ का निकलेगा समाधान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.