1200% तक का रिटर्न, ₹2.4 लाख करोड़ के पावर ग्रिड बूम का मिलेगा सीधा फायदा; ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले L&T

भारत का पावर ट्रांसमिशन सेक्टर तेजी से ग्रोथ के दौर में है. सरकार ने FY30 तक 2.4 लाख करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन निवेश की योजना बनाई है ताकि 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी लक्ष्य पूरा किया जा सके. इस बूम से Hitachi Energy Kalpataru Projects और KEC International जैसी कंपनियां मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर एग्जीक्यूशन के दम पर उभर रही हैं.

भारत का पावर ट्रांसमिशन सेक्टर तेजी से ग्रोथ के दौर में है. Image Credit: money9live

Next L&T stock: भारत का पावर ट्रांसमिशन सेक्टर चुपचाप एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती हिस्सेदारी डेटा सेंटर रेलवे और शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग ने पावर ग्रिड पर दबाव बढ़ा दिया है. इसी को देखते हुए सरकार ने FY30 तक 2.4 लाख करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन कैपेक्स प्लान तैयार किया है. इस बड़े निवेश से कुछ चुनिंदा कंपनियां उभरकर सामने आ रही हैं. बाजार में इन्हें Power Grid का अगला L&T माना जाने लगा है.

ट्रांसमिशन सेक्टर क्यों बना ग्रोथ इंजन

भारत का लक्ष्य 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है. इसके लिए सोलर और विंड पावर को राजस्थान गुजरात जैसे राज्यों से देश के बड़े डिमांड सेंटर्स तक पहुंचाना जरूरी है. इसके लिए मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क की जरूरत है. यही वजह है कि पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए यह एक मल्टी ईयर ग्रोथ साइकल बन चुका है.

Hitachi Energy

Hitachi Energy India ग्रिड टेक्नोलॉजी और हाई वोल्टेज सिस्टम में मजबूत पकड़ रखती है. कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 29 हजार करोड़ रुपये का है जो अगले कई क्वार्टर की कमाई को विजिबिलिटी देता है. खास बात यह है कि कंपनी के मुनाफे में तेज उछाल देखा गया है. EBITDA मार्जिन में सुधार और डेटा सेंटर से जुड़ी बढ़ती डिमांड इसे सेक्टर का हाई मार्जिन प्ले बनाती है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 3.05 फीसदी की गिरावट के साथ 17881 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 1262 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Kalpataru Projects

Kalpataru Projects केवल पावर ट्रांसमिशन तक सीमित नहीं है. यह रेलवे ऑयल गैस और अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी मौजूद है. कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 64 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है जिसमें 40 फीसदी हिस्सा T&D से आता है. घरेलू और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का बैलेंस Kalpataru को स्थिर ग्रोथ प्रोफाइल देता है. 3 साल की रेवेन्यू विजिबिलिटी इसे मजबूत बनाती है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1115 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 112 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- न हथियार बनाता है, न रॉकेट बेचता है… फिर भी है डिफेंस सेक्टर की असली ताकत, 1 महीने में दिया 16% का रिटर्न

KEC International

KEC International मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे बाजारों में पावर ट्रांसमिशन का बड़ा नाम है. कंपनी का करीब 65 फीसदी रेवेन्यू T&D से आता है. UAE और सऊदी अरब से मिले बड़े ऑर्डर इसके इंटरनेशनल स्केल को दिखाते हैं. HVDC प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव इसे ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन का अहम प्लेयर बनाता है.कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 689 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्या ये कंपनियां बन सकती हैं अगला L&T

L&T की तरह इन कंपनियों के पास बड़ा ऑर्डर बुक मजबूत एग्जीक्यूशन और मल्टी ईयर ग्रोथ विजिबिलिटी है. फर्क सिर्फ इतना है कि ये कंपनियां खास तौर पर पावर ग्रिड और ट्रांसमिशन पर फोकस्ड हैं. सरकारी सपोर्ट रिन्यूएबल बूम और डेटा सेंटर जैसे नए ट्रेंड इन्हें लॉन्ग टर्म इंफ्रा लीडर बनने का मौका दे रहे हैं.कंपनी के शेयर शुक्रवार को 00 फीसदी की तेजी के साथ 00 रुपये पर बंद हुए. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 00 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- न हथियार बनाता है, न रॉकेट बेचता है… फिर भी है डिफेंस सेक्टर की असली ताकत, 1 महीने में दिया 16% का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.