BSE, Paytm और JM Financial सहित इन कंपनियों ने निवेशकों पर बरसाया पैसा, एक साल में निवेश डबल
पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार के कई स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. BSE, Paytm, JM Financial, JSW Holdings, Godfrey Phillips India और Authum Investment जैसी कंपनियों के शेयरों ने 100 फीसदी से लेकर 180 फीसदी से अधिक तक का रिटर्न दिया है. कुछ स्टॉक्स ने पांच वर्षों में 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न भी दिया है.

Best High Return Stocks: पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस दौरान बाजार पर ट्रंप टैरिफ का असर देखने को मिला. हालांकि, इन चुनौतियों के बाद भी Nifty 500 इंडेक्स के कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इन स्टॉक्स ने निवेशकों का पैसा डबल करने के साथ ही 180 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. तो चलिए जानते हैं किन-किन कंपनियों के शेयर ने दमदार रिटर्न दिया है और निवेशकों का पैसा डबल किया है.
BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE पिछले एक साल में निवेशकों के लिए सबसे अच्छा परफॉर्मर रहा. इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति और डिजिटल ट्रेडिंग में बढ़ती भागीदारी ने इसे बुलिश बनाया है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 189.39 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 5 वर्षों में इसने 4431 फीसदी का रिटर्न दिया है.
JSW होल्डिंग्स (JSW Holding)
JSW ग्रुप की होल्डिंग कंपनी ने स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में मजबूती दिखाई. ग्रुप की विस्तार योजनाओं और जबरदस्त मांग ने शेयर को रैली कराया. पिछले एक साल में इसके शेयर 168.04 फीसदी बढ़े हैं, वहीं पिछले 5 वर्षों में इसने 769 फीसदी का रिटर्न दिया है.
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips)
सिगरेट और FMCG प्रोडक्ट्स में मजबूत पकड़ रखने वाली इस कंपनी ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स और ब्रांडिंग रणनीति से निवेशकों का भरोसा जीता है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 133.22 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 वर्षों में इसके शेयर 961 फीसदी चढ़े हैं.
वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm)
डिजिटल पेमेंट्स और फिनटेक सेक्टर में Paytm ने अपनी स्थिति मजबूत की है. RBI के नए नियमों के बावजूद कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी की ओर कदम बढ़ाए, जिससे शेयर में तेजी आई. पिछले एक साल में इसके शेयर 111.64 फीसदी उछले हैं, हालांकि पिछले 5 वर्षों में इसके शेयर 40.96 फीसदी गिरे हैं.
ऑथम इन्वेस्टमेंट (Authum Investment)
यह निवेश कंपनी स्टॉक मार्केट, डेट मार्केट और प्राइवेट इक्विटी में सक्रिय रही है. इसके पोर्टफोलियो में बेहतरीन ग्रोथ ने निवेशकों को आकर्षित किया है. पिछले एक साल में इसने 111.36 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 5 वर्षों में 238.91 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Independence day stocks: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले इन 5 ड्रोन स्टॉक्स पर रखें नजर, ऑर्डर बुक और रिटर्न दमदार
JM फाइनेंशियल (JM Financia)
फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में JM फाइनेंशियल ने ब्रोकरेज, एसेट मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पिछले एक साल में 103.18 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 वर्षों में इसके शेयर 138.47 फीसदी चढ़े हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ONGC, RIL, BEL और Mazagon Dock जैसे बड़ें दिग्गज होंगे सोमवार को फोकस में, पीएम मोदी के भाषण में शामिल इन सेक्टर को मिल सकता है बूस्ट

लाल किले से निकला पीएम मोदी का चिप मास्टरप्लान! इन 3 स्टॉक को मिल सकता है बूस्ट; रखें फोकस में

Quant-HDFC समेत इन 6 म्यूचुअल फंड्स का स्मॉलकैप स्टॉक्स से मोहभंग, पूरी तरह से हुए बाहर; देखें लिस्ट
