Quant-HDFC समेत इन 6 म्यूचुअल फंड्स का स्मॉलकैप स्टॉक्स से मोहभंग, पूरी तरह से हुए बाहर; देखें लिस्ट

कुछ म्यूचुअल फंड्स ने जुलाई में 11 स्मॉलकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकल लिया है. म्यूचुअल फंड्स का यह कदम निवेशकों के लिए संकेत हो सकता है. स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन रिटर्न भी अच्छा हो सकता है. जब बड़े म्यूचुअल फंड्स किसी स्टॉक से बाहर निकलते हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि वे उस स्टॉक के भविष्य को लेकर आशावादी नहीं हैं.

स्मॉल कैप Image Credit: freepick

Small Cap Stocks: कुछ म्यूचुअल फंड्स ने जुलाई में 11 स्मॉलकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकल लिया है. म्यूचुअल फंड्स अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने और अच्छा रिटर्न पाने के लिए स्टॉक्स खरीदते और बेचते हैं. यह उनके पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव है. यह निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है. अगर आपके पास इनमें से कोई स्टॉक है, तो अपने सलाहकार से संपर्क करें और सही फैसला लें. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां डिटेल जानकारी दी गई है.

म्यूचुअल फंड्स का यह कदम निवेशकों के लिए संकेत हो सकता है. स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोखिम ज्यादा होता है, लेकिन रिटर्न भी अच्छा हो सकता है. जब बड़े म्यूचुअल फंड्स किसी स्टॉक से बाहर निकलते हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि वे उस स्टॉक के भविष्य को लेकर आशावादी नहीं हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि स्टॉक खराब हो. म्यूचुअल फंड्स अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करने या नई रणनीति अपनाने के लिए भी ऐसा करते हैं.

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund)

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने दो स्मॉलकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकल लिया. इसने जुलाई में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और डीसीबी बैंक के सारे शेयर बेच दिए.

कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund)

कोटक म्यूचुअल फंड ने केवल एक स्मॉलकैप स्टॉक से बाहर निकलने का फैसला किया. इसने जुलाई में अमारा राजा एनर्जी के सारे शेयर बेच दिए.

एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund)

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने भी एक स्मॉलकैप स्टॉक से पूरी तरह बाहर निकल लिया. इसने जुलाई में टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी के सारे शेयर बेच दिए.

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund)

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअ ल फंड ने तीन स्मॉलकैप स्टॉक्स से बाहर निकलने का फैसला किया. इसने जुलाई में रैलिस इंडिया, गेब्रियल इंडिया, और कैपिटल स्मॉल के सारे शेयर बेच दिए.

क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund)

क्वांट म्यूचुअल फंड ने एक स्मॉलकैप स्टॉक से बाहर निकला. इसने जुलाई में आधार हाउसिंग फाइनेंस के सारे शेयर बेच दिए.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund)

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने तीन स्मॉलकैप स्टॉक्स से पूरी तरह बाहर निकल लिया. इसने जुलाई में सीपीसीएल, वी एसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स, और हुहटमाकी इंडिया के सारे शेयर बेच दिए.

आपके पास ये स्टॉक्स हैं?

अगर आपके पास इनमें से कोई स्टॉक है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपको अपने निवेश सलाहकार से बात करनी चाहिए. वे आपको बता सकते हैं कि इन स्टॉक्स को रखना चाहिए या बेचना चाहिए. हर निवेशक की स्थिति अलग होती है, इसलिए फैसला आपकी वित्तीय योजना पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: 44 रुपये के शेयर में 36150 फीसदी की तेजी, जोरदार तिमाही के नतीजों ने खींचा ध्यान; कंपनी करती है ये काम