गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी मेटल- PSU बैंक इंडेक्स में तेजी, RIL 3% टूटा

निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं ट्रेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में दबाव देखने को मिला. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल और PSU बैंक इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है.

BSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बावजूद 6 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स 155.92 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 85,283.70 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 23.50 अंक या 0.09 फीसदी फिसलकर 26,226.80 पर कारोबार करता नजर आया. शुरुआती कारोबार में 1,244 शेयरों में तेजी रही, 945 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 189 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं ट्रेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में दबाव देखने को मिला. यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1,528 रुपये पर आ गया. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल और PSU बैंक इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है.

रुपया मजबूत खुला

मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला. रुपया 90.21 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 90.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

मेटल शेयरों में रैली जारी

सोर्स-NSE

एशियाई बाजार में रैली ( 9:07 AM तक )

5 जनवरी को कैसा रहा था बाजार?

5 जनवरी को भारतीय बाजार में गिरावट रही थी. सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 85,439 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 78 अंक गिरकर 26,250 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि निफ्टी ने कल के कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड हाई बनाया, इसने 26,373 के स्तर को छुआ था. कारोबार के दौरान IT और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.