सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त पर 4 पेनी स्टॉक्स ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, एक हफ्ते में 84 फीसदी तक उछले

भारतीय स्टॉक मार्केट इस हफ्ते सुस्त रहा, लेकिन 4 पेनी स्टॉक्स ने दमदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया. सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट में रहे, जबकि लार्ज-कैप स्टॉक्स ने रैली को लीड किया. इसी बीच SVP Global Textiles, Shyam Century Ferrous, LCC Infotech और Axita Cotton जैसे स्टॉक्स ने एक हफ्ते में जबरदस्त बढ़त दिखाते हुए 84 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Penny stocks: भारतीय स्टॉक मार्केट ने इस हफ्ते हल्की बढ़त के साथ कारोबार पूरा किया, लेकिन रिकॉर्ड हाई के बावजूद रिटेल निवेशकों का पोर्टफोलियो लाल निशान में है. बड़े इंडेक्स लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचे, फिर भी मार्केट में सतर्कता का माहौल बना रहा. इस सतर्क माहौल के बीच लार्ज-कैप स्टॉक्स ने रैली को लीड किया. शुक्रवार 28 नवंबर को सेंसेक्स करीब 14 पॉइंट फिसलकर 85706.67 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 13 पॉइंट टूटकर 26202.95 पर रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मामूली कमजोरी में रहे. यह हफ्ता 4 पेनी स्टॉक्स के लिए काफी अहम रहा और हफ्तेभर में 84 फीसदी तक रिटर्न दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन पेनी स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने बेहतर रिटर्न दिया है.

एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स (SVP Global Textiles)

टेक्सटाइल सेक्टर का यह स्टॉक इस सप्ताह 91.92 फीसदी उछला है. पिछले 3 महीने में 99.71 फीसदी और 6 महीने में 94.08 फीसदी चढ़ने वाले इस स्टॉक ने 1 साल में 33.79 फीसदी रिटर्न दिया है. आज इसका शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 6.89 रुपये पर पहुंच गया. मार्च में 2.48 के लो से यह अब तक 176 फीसदी चढ़ चुका है.

श्याम सेंचुरी फेरैस (Shyam Century Ferrous)

हफ्तेभर में 12.59 फीसदी की तेजी के बावजूद यह स्टॉक पिछले कई महीनों से दबाव में है. 1 महीने में 10.59 फीसदी और 1 साल में 59.12 फीसदी तक गिर चुका है. आज के कारोबार में यह 12.97 फीसदी उछलकर 6.01 पर बंद हुआ, लेकिन अभी भी अपने 52-वीक हाई से 62 फीसदी नीचे है.

एलसीसी इन्फोटेक (LCC Infotech)

आईटी ट्रेनिंग और सॉफ्टवेयर सर्विसेज से जुड़ा यह स्टॉक हफ्ते में 25.39 फीसदी चढ़ा है. पिछले 1 महीने में इसका शेयर 36.10 फीसदी और पिछले 3 महीने में 30.99 फीसदी उछला है. शुक्रवार को इसका शेयर 4.89 फीसदी उछलकर 5.58 रुपये पर पहुंच गया है.

अक्सिता कॉटन (Axita Cotton)

कॉटन प्रोसेसिंग कंपनी अक्सिता कॉटन ने हफ्तेभर में 21.30 फीसदी उछाल दर्ज किया है. 1 महीने में करीब 16 फीसदी बढ़ने वाला यह स्टॉक आज 1.15 फीसदी उछलकर 9.74 पर बंद हुआ. बीते 3 महीने में यह 10.22 फीसदी बढ़ा है, हालांकि 1 साल में यह 19.95 फीसदी टूटा है.

यह भी पढ़ें: मलेशियन बैंक से मिले ऑर्डर का कमाल, बाजार खुलते ही दौड़ने लगा ये शेयर; 5 साल में दे चुका है 550% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.