मलेशियन बैंक से मिले ऑर्डर का कमाल, बाजार खुलते ही दौड़ने लगा ये शेयर; 5 साल में दे चुका है 550% रिटर्न
इस टेक कंपनी को मलेशिया के एक प्रमुख बैंक से 13.96 करोड़ रुपये का बड़ा ECM प्रोजेक्ट मिला है. पांच साल की अवधि वाला यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो और लॉन्ग टर्म रेवेन्यू को मजबूत बनाता है, जबकि शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. पिछले कुछ सालों में स्टॉक ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है.
Newgen Software Tech Bagged Order: ग्लोबल लेवल पर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Newgen Software Technologies Ltd आज फिर सुर्खियों में रही. कंपनी ने घोषणा की है कि उसे एंटरप्राइज कंटेंट मैनेजमेंट (ECM) से जुड़े एंड-टू-एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए एक अहम अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 12,528 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 881 रुपये पर बंद हुए. पिछले 5 साल में शेयर ने करीब 550 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का PE रेशियो 38.2 है, जो इंडस्ट्री के औसत 25.3 से काफी ऊपर है. यह निवेशकों के मजबूत भरोसे का संकेत देता है.
कंपनी को क्या मिला है नया कॉन्ट्रैक्ट?
Newgen की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी को मलेशिया के एक प्रमुख बैंक से नया प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी को इस बैंक के लिए एक मजबूत Enterprise Content Management (ECM) सिस्टम तैयार करना होगा और पूरे प्रोजेक्ट की एंड-टू-एंड जिम्मेदारी भी निभानी होगी. यह प्रोजेक्ट RM 6.46 मिलियन, यानी लगभग 13.96 करोड़ रुपये का है. यह सौदा Newgen के बढ़ते ग्लोबल पोर्टफोलियो में एक और अहम जुड़ाव है.

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत Newgen ECM प्लेटफॉर्म की पूरी तैनाती, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की सभी जिम्मेदारियां, मेंटेनेंस और सपोर्ट सर्विसेज संभालेगी. सौदा 5 साल के लिए है, जिससे कंपनी को आने वाले सालों में स्थिर और नियमित आय की गारंटी मिलेगी. कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट पारदर्शी तरीके से, सामान्य बिडिंग प्रोसेस के माध्यम से हासिल किया गया है.
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार, 28 नवंबर को कंपनी के शेयर 0.15 फीसदी की मामूली पर कारोबार करते हुए 881.60 रुपये पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई थी, जिसका असर भाव पर दिखा. शुरू के कुछ घंटों में ही स्टॉक 898 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आने लगी. स्टॉक का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. 6 महीने में इसमें 29 फीसदी और सालभर में 23.15 फीसदी की नेगेटिव दी है. हालांकि, 3 साल और 5 साल में स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इन अवधि में स्टॉक क्रमश: 410 फीसदी और 548 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 12,528 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
Newgen के हालिया नतीजे मजबूत रहे हैं. Q2 FY26 में कंपनी की आय 401 करोड़ रुपये रही, जबकि Q2 FY25 में यह 361 करोड़ रुपये थी. यानी 11 फीसदी की सालाना वृद्धि. लाभ भी 70 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये हो गया, यानी 17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. यह दर्शाता है कि कंपनी न केवल नए ग्राहक जोड़ रही है, बल्कि मौजूदा ऑपरेशंस भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.
दुनिया भर से लगातार मिल रहे बड़े प्रोजेक्ट
Newgen ने हाल के समय में दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं:
- यूके में 3 मिलियन पाउंड का बड़ा एंटरप्राइज कंटेंट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट
- यूरोप में 4.2 मिलियन यूरो का पांच साल का क्लाउड-बेस्ड रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम
- घाना में 5.6 मिलियन डॉलर का लोन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म
- अमेरिका में 1.6 मिलियन डॉलर का बैंकिंग ECM प्रोजेक्ट
- अमेरिका के एक हेल्थकेयर ग्रुप के साथ 2.6 मिलियन डॉलर का क्लाउड और सॉफ्टवेयर कॉन्ट्रैक्ट
- भारत में 21.24 करोड़ रुपये का जनरल इंश्योरर के साथ समझौता
- 8.9 करोड़ रुपये का BPM इंप्लीमेंटेशन प्रोजेक्ट
Newgen क्या करती है?
Newgen एक वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो बड़े संगठनों के लिए AI, ऑटोमेशन और कंटेंट मैनेजमेंट को एक साथ लाकर उन्नत डिजिटल सॉल्यूशंस बनाती है. इसकी प्रमुख प्लेटफॉर्म NewgenONE एक AI-बेस्ड लो-कोड प्लेटफॉर्म है जो बिजनेस वर्कफ्लो को ऑटोमेट करता है, डॉक्यूमेंट और कम्युनिकेशन मैनेज करता है, पुरानी मैनुअल प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाता है. यह प्लेटफॉर्म क्लाउड, ऑन-प्रिमाइज और हाइब्रिड, तीनों मॉडल में काम कर सकता है. Newgen के 77 देशों में लगभग 500 सक्रिय ग्राहक हैं, जो इसे एक भरोसेमंद ग्लोबल टेक पार्टनर के रूप में पहचान देते हैं.
ये भी पढ़ें- इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला ₹879 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों में दिखी तेजी; ₹18610 करोड़ का ऑर्डर बुक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
राधाकिशन दमानी ने इन दो कंपनियों पर लगा रखा है दांव, जीरो डेट के साथ है हाई ROCE; जानें शेयर का हाल
1 जनवरी 2026 से REITs को इक्विटी मानने का सेबी का बड़ा फैसला, नए निवेशकों के लिए बदलेगी कैटेगरी
इस इंफ्रा कंपनी को NHAI से मिला ₹879 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों में दिखी तेजी; ₹18610 करोड़ का ऑर्डर बुक
