Indigo के स्टॉक में हलचल की उम्मीद! प्रमोटर राकेश गंगवाल कर सकते हैं 6831 करोड़ के शेयरों की बिक्री

इंडिगो के प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनके फैमिली ट्रस्ट एयरलाइन कंपनी के शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. इस बिक्री से कंपनी की हिस्सेदारी कम हो सकती है. इस खबर के बाद इंडिगो के शेयरों में आने वाले दिनों में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को अच्छा फायदा दिया है.

इंडिगो से कम होगी इस परिवार की हिस्सेदारी Image Credit: @Money9live

Indigo Promoter Rakesh Gangwal: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) के शेयरों पर मंगलवार, 27 मई 2025 को खास नजर रहेगी. वजह यह है कि कंपनी के प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनका फैमिली ट्रस्ट लगभग 6,831 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकते हैं. गंगवाल और उनका ट्रस्ट इंडिगो में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. इस बड़े लेनदेन के लिए गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टैनली इंडिया और जेपी मॉर्गन इंडिया को प्लेसमेंट एजेंट के रूप में नियुक्त किया गया है.

अभी कितनी है प्रमोटर की हिस्सेदारी?

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश गंगवाल के पास 5.3 फीसदी हिस्सेदारी (2,04,96,493 शेयर) है. वहीं, उनके फैमिली ट्रस्ट Chinkerpoo Family Trust के पास 8.23 फीसदी हिस्सेदारी है जिसे शोभा गंगवाल और जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी, डेलावेयर द्वारा चलाया जाता है. इस तरह कुल मिलाकर उनकी हिस्सेदारी तकरीबन 13.5 फीसदी हो जाती है.

शेयर बिक्री की डील

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बिक्री 27 मई 2025 को होगी. इसमें 1.32 करोड़ शेयरों को 5,175 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह बिक्री कई चरणों में की जाएगी. इससे इतर, बताते चले कि कंपनी ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

क्या है इंडिगो के शेयर का हाल?

सोमवार, 26 मई 2025 को इंडिगो के शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 5,418.30 रुपये पर बंद हुए. वहीं पिछले कारोबारी दिवस 5,516.25 रुपये पर बंद हुआ था. चूंकि ये खबर बाजार बंद होने के बाद सामने आई, मुमकिन है कि इसका असर कल यानी 27 मई के कारोबार पर दिखे. कंपनी ने पिछले पांच सालों में 461 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल के दौरान कंपनी ने 27.54 फीसदी का रिटर्न दिया है.

52 वीक हाई और लो

2025 की शुरुआत से अब तक, शेयरों में 18.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, जबकि पिछले एक महीने में 1.55 फीसदी का फायदा हुआ है. कंपनी का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 5,665.65 रुपये रहा है (19 मई 2025) और न्यूनतम स्तर 3,778.50 रुपये (28 अक्टूबर 2024). सोमवार के बाजार बंद होते समय कंपनी की कुल बाजार पूंजी 2,09,384.44 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- डिफेंस स्टॉक में आई 15 फीसदी की तेजी, मजबूत ऑर्डर बुक और तिमाही नतीजों ने निवेशकों का जीता भरोसा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.