Stocks To Watch: TCS, Adani Power, Yes Bank समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, रखें नजर!

बुधवार, यानी आज कई कंपनियों के शेयर निवेशकों के रडार पर रहने वाले हैं. ये किसी ना किसी कार्पोरेट एक्शन या फिर किसी डील के चलते दिन भर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Adani Power, PNC Infratech, Indus Towers, DCM Shriram, Waaree Energies समेत कई स्टॉक शामिल हैं.

स्टॉक्स टू वॉच. Image Credit: Canva

Stocks To Watch: बीते कारोबारी दिन, 3 सितंबर को बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. हालांकि बाजार की शुरुआत तेज हुई थी, सेंकेंड हाफ जाते-जाते बाजार का सेंटीमेंट बदल गया और बाजार में बिकवाली हावी हो गई. अंत में सेंसेक्स के 30 में से 15 में गिरावट और 15 में ही तेजी देखने को मिली थी. इन सब के बीच आज, 4 सितंबर को कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं.

TCS

आईटी दिग्गज Tata Consultancy Services (TCS) ने स्कैंडिनेवियन देशों में बीमा कंपनी Tryg के साथ साझेदारी और मजबूत की है. करीब 550 मिलियन यूरो के तहत TCS कंपनी के ऑपरेशन को आसान और आधुनिक बनाएगी. इसके लिए AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा ताकि ग्राहक अनुभव बेहतर हो और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति मिले.

Adani Power

Adani Power को कोयला मंत्रालय से मध्य प्रदेश के Singrauli जिले में Dhirauli कोयला खदान शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इसकी क्षमता 6.5 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी. कंपनी की योजना है कि FY27 तक 5 MTPA ओपन-कास्ट खनन से निकले और बाकी अंडरग्राउंड खनन से आए.

Waaree Energies

Waaree Energies ने Kotson’s Pvt Ltd में 64 फीसदी हिस्सेदारी 192 करोड़ रुपए में खरीदने का फैसला किया है. इसके साथ ही Kotson’s कंपनी इसकी सब्सिडियरी बन जाएगी. Kotson’s ट्रांसफॉर्मर सॉल्यूशन बनाती है. इसके अलावा Waaree, अपनी सब्सिडियरी Waaree Forever Energies से Impactgrid Renewables Pvt Ltd का भी 100 फीसदी अधिग्रहण करेगी.

UPL

UPL की सब्सिडियरी Advanta Mauritius ने 502 मिलियन डॉलर में Decco Holdings UK को खरीदने की मंजूरी दी है. यह डील संबंधित-पार्टी लेन-देन है और इसके जरिए UPL अपने पोस्ट-हार्वेस्ट बिज़नेस को Advanta के बीज प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ना चाहता है. यह सौदा 31 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.

DCM Shriram

DCM Shriram अब अपने झगड़िया प्लांट से बनने वाली क्लोरीन गैस को Aarti Industries को सप्लाई करेगा. इसके लिए एक नई अंडरग्राउंड पाइपलाइन बनाई जाएगी. इससे Aarti Industries की खपत बढ़कर 350 टन प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी.

E2E Networks

E2E Networks ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) से 177 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर जीता है.

Yes Bank

जापानी बैंक Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) को CCI से मंजूरी मिल गई है कि वह Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी 20 फीसदी से बढ़ाकर 24.99 फीसदी तक कर सके. इस हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पहले ही RBI की मंजूरी मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें- इस IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को दिया झटका, लिस्ट होते ही रिटेल निवेशकों के ₹46,080 डूबे, मचा हाहाकार!

PNC Infratech

PNC Infratech ने AAI (Airport Authority of India) की 297 करोड़ रुपए की बोली जीत ली है. इसके तहत कंपनी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की रनवे को बढ़ाने और मजबूत बनाने का काम करेगी. यह प्रोजेक्ट 18 महीने में पूरा होना है.

Indus Towers

Indus Towers अफ्रीका में कदम रखने जा रही है. कंपनी की शुरुआत नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया से होगी और आगे अन्य देशों तक विस्तार किया जाएगा. यह कदम कंपनी को रेवेन्यू बढ़ाने और Airtel के साथ पार्टनरशिप मजबूत करने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने बेची हिस्सेदारी, फिर भी शेयर में ताबड़तोड़ तेजी! 52-वीक लो से 90% उछला स्टॉक

DCX Systems

DCX Systems ने Prasanna Kumar को नया CFO (मुख्य वित्त अधिकारी) नियुक्त किया है. वहीं, Raghavendra Rao को फिर से चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.