तिमाही नतीजों के बाद IndusInd Bank शेयर हुए धराशायी, जानिए क्या कहते हैं ब्रोकरेज?

आज IndusInd Bank के शेयरों में भयंकर गिरावट का मंजर देखने को मिल रहा है. आज IndusInd Bank के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा बिखरते दिख रहे हैं. आइए आपको इस शेयर पर ब्रोकरेज की क्या राय बताते हैं.

आज Indusind bank के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से भयंकर विकवाली दिख रही है. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली करते दिख रहे हैं. साथ ही तिमाही नतीजों ने शेयरों की कमर तोड़ी हुई है. इन सब के आज IndusInd Bank के शेयरों में भयंकर गिरावट का मंजर देखने को मिल रहा है. आज IndusInd Bank के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा बिखरते दिख रहे हैं. आइए आपको इन शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं साथ ही यह भी बताएंगे कि इन शेयर पर ब्रोकरेज की क्या राय है?

क्या है गिरावट का कारण?

दरअसल, बीते दिन यानी कल IndusInd Bank के तिमाही नतीजे पेश हुए जिसके बाद इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में भारी गिरावट दर्ज की है. बैंक का शुद्ध लाभ 39.5 फीसदी गिरकर 1,331 करोड़ रुपये हो गया है., जो पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,181 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जो बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 5,077 करोड़ रुपये थी. इसके बावजूद, बैंक के कुल लाभ में गिरावट आई है. जो यह बताता है कि अन्य वित्तीय मापदंडों पर दबाव की स्थिति बनी हुई है.

कितना टूटा IndusInd Bank का शेयर?

IndusInd Bank के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 19 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1,032 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसके शेयरों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिला रहा था. शेयर पिछले एक हफ्ते में 23 फीसदी से ज्यादा टूटा है, वहीं 1 महीने में इसने 27 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज देखें तो इसने 1,027 का लो ( आज का लोव ) वहीं 1,694.50 रुपये का हाई लगाया था.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

विभिन्न ब्रोकरेज हाउस ने IndusInd Bank के शेयरों पर अपनी राय दी है. इन सब ने अपनी राय में टारगेट प्राइस और रेटिंग का जिक्र किया है. आइए जानते हैं.

ब्रोकरेज हाउसरेटिंगटारगेट प्राइस ( रुपये में )
HSBCBUY1,770 से घटाकर 1,510
GSBUY1,430
JefferiesBUY1,470
MOSLBUY1,500

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.