UPI पेमेंट सुस्त लेकिन कंपनी के Q2 कमाई ने तोड़े सारे अनुमान, ताबड़तोड़ नतीजों पर ब्रोकर ने कहा- ‘अभी तो रैली शुरू हुई है’
इंफीबीम एवेन्यूज ने Q2 में 53% आय ग्रोथ के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है. पेमेंट बिजनेस का योगदान 96 फीसदी रहा, जबकि क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में 95% उछाल देखने को मिला. कंपनी अब दक्षिण-पूर्व एशिया सहित ग्लोबल मार्केट में विस्तार की तैयारी कर रही है.
डिजिटल पेमेंट सेक्टर में मजबूती से कदम जमा चुकी Infibeam Avenues के लिए पिछली तिमाही बेहद उत्साहजनक रही है. कंपनी न सिर्फ घरेलू बाजार में अपना दबदबा बढ़ा रही है, बल्कि आने वाले वर्षों में ग्लोबल फिनटेक प्लेयर बनने की तैयारियों में भी तेजी लाई है. दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों, मजबूत फंडामेंटल्स और स्पष्ट ग्रोथ गाइडेंस ने निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
Q2 में तेज रफ्तार ग्रोथ
कंपनी के Q2 नतीजे बेहद मजबूत रहे. तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर आय में 53 फीसदी की वृद्धि ने बाजार का ध्यान खींचा है. FY26 के लिए कंपनी ने 25-38 फीसदी की आय वृद्धि का गाइडेंस दिया है, जो भविष्य के बिजनेस विस्तार को लेकर उसका आत्मविश्वास दर्शाता है. कंपनी की कुल आय में 96 फीसदी हिस्सा उसके पेमेंट कारोबार से आता है. खास बात यह रही कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट सिस्टम सेगमेंट में 95% की ग्रोथ देखने को मिली. त्यौहारी सीजन का सकारात्मक असर भी स्पष्ट दिखा. हालांकि, इसी दौरान UPI पेमेंट सिस्टम में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन कंपनी के अन्य सेगमेंट ने इस कमी की भरपाई कर दी.
इंफीबीम एवेन्यूज देश के डिजिटल पेमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है और इसका मार्केट शेयर करीब 8% है. यह भारत, दुबई और ओमान के बड़े बैंकों को पेमेंट समाधान उपलब्ध कराती है. कंपनी तकनीकी क्षमता के मामले में भी आगे है, यह प्रति सेकेंड 2400 ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने में सक्षम है और हर साल लगभग 2–3 लाख करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हैंडल करती है. यह क्षमता इसे उद्योग में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनाती है.
यह भी पढ़ें: कंपनी को मार्केट वैल्यू से मिला 653% बड़ा ऑर्डर, बनाएगी देश का पहला AI एक्वा पार्क; धड़ाधड़ बिकने लगे शेयर
ग्लोबल एक्सपेंशन की योजना और ब्रोकरेज व्यू
2017 में स्थापित कंपनी अब वैश्विक फिनटेक कंपनी बनने की दिशा में बढ़ रही है. इसका “कंट्री-इन-अ-बॉक्स” मॉडल इसे दक्षिण-पूर्व एशिया सहित कई बाजारों में प्रवेश दिलाने के लिए तैयार किया गया है. कंपनी का लक्ष्य है कि FY28 तक उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार से 12–15% नेट रेवेन्यू आए. इसके लिए सारी वैश्विक गतिविधियों को UAE सब्सिडियरी के जरिये मैनेज किया जाएगा.
FY26–27 के लिए कंपनी का अनुमानित EPS 1.30–4.90 रुपये है, जबकि शेयर का मौजूदा P/E करीब 15 के आसपास है. ब्रोकरेज Dolat Capital ने स्टॉक पर “Buy” रेटिंग देते हुए 25 रुपये का टारगेट दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.