कंपनी को मार्केट वैल्यू से मिला 653% बड़ा ऑर्डर, बनाएगी देश का पहला AI एक्वा पार्क; धड़ाधड़ बिकने लगे शेयर
एक स्मॉल कैप कंपनी को भारत का पहला AI-ड्रिवन एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी पार्क विकसित करने का बड़ा ऑर्डर मिला, जिसके बाद शेयरों में तेज खरीदारी देखी गई. कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 2500 करोड़ रुपये के निवेश वाले प्रोजेक्ट पर समझौता किया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है.
सोमवार सुबह एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने शानदार शुरुआत की और बाजार खुलते ही 7 फीसदी तक उछलकर 167 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि दोपहर 12 बजे तक हल्की गिरावट आई और शेयर 163.60 रुपये पर ट्रेड करने लगे. निवेशकों की इस तेज दिलचस्पी के पीछे कंपनी का बड़ा ऐलान है, आंध्र प्रदेश में भारत का पहला AI-ड्रिवन एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता. इस प्रोजेक्ट ने बाजार में कंपनी को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है. कंपनी का नाम है Kings Infra Ventures.
2500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
Kings Infra Ventures ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ 2,500 करोड़ रुपये के मेगा निवेश वाले एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए समझौता किया है. यह पार्क श्रीकाकुलम के पास 500 एकड़ में विकसित होगा और देश का पहला AI-बेस्ड एक्वाकल्चर पार्क होगा.
कंपनी खुद 500 करोड़ का निवेश करेगी, जबकि 2000 करोड़ रुपये का निवेश सहयोगी उद्योगों, MSMEs और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों से आने की उम्मीद है. इस घोषणा ने कंपनी के शेयरों में तात्कालिक तेजी ला दी.
आंध्र प्रदेश के MSME मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि प्रोजेक्ट को जमीन की पहचान से लेकर सभी आवश्यक अनुमतियों तक Single-Window Clearance मिलेगा . राज्य पहले से ही देश का सबसे बड़ा एक्वाकल्चर प्रोड्यूसर है.
ब्लू इकोनॉमी में नई पहचान बनाएगा AI-पार्क
MoU के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी पार्क हैचरियों, इंडोर फार्मिंग सिस्टम, प्रोसेसिंग लाइनों और Marine Bio-Actives Division सुविधाओं से लैस होगा.ये सभी यूनिट्स कंपनी के अपने BlueTechOS-AI-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े होंगे, जिसे विशाखापत्तनम से संचालित किया जाएगा.
कंपनी अगले पांच वर्षों में 5000 एक्वाकल्चर पेशेवरों को ट्रेनिंग देगी और झींगा, सी-बास, ग्रुपर और तिलापिया जैसी मल्टी-प्रजातियों की खेती को बढ़ावा देगी. इससे एक्सपोर्ट कैपेसिटी भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: TMPV का शेयर 7% धड़ाम! रिकॉर्ड मुनाफा दिखा लेकिन असली तस्वीर में करोड़ों का घाटा; गिरावट को क्या कर रहा ट्रिगर
कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
Q2 FY26 में Kings Infra ने 22.36 फीसदी YoY की वृद्धि के साथ 4.24 करोड़ रुपये का consolidated net profit दर्ज किया जबकि कुल आय बढ़कर 43.45 करोड़ रुपये रही. कंपनी के मुताबिक, यूरोप, वियतनाम और चीन से आए मजबूत ऑर्डर इस तिमाही के मुख्य ड्राइवर रहे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NBCC को मिला 498 करोड़ का ऑर्डर, डिविडेंड का भी ऐलान, प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़ा, शेयर पर रखें नजर
Groww का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ पार, ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म का बना बाहुबली, देखते रह गए ये 9 दिग्गज
भारी डिस्काउंट पर शेयर! कर्जमुक्त बनने जा रही कंपनी; 2 सरकारी बैंक भी हैं निवेशक, भाव 20 से कम
