IT, Pharma, Auto में बनेगा पैसा या क‍िसी और सेक्‍टर में लगाएं दांव? Paytm, HDFC Bank, Eternal, TCS में क्‍या करें?

Money9 के खास इंटरव्यू में सुमित मेहरोत्रा ने दिपन मेहता से बाजार की मौजूदा स्थिति और आगे की संभावनाओं पर चर्चा की. मेहता का मानना है कि निवेशकों को इस समय सेक्टर-विशेष रणनीति अपनानी चाहिए. IT, फार्मा और ऑटो सेक्टर आने वाले समय में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन सही कंपनियों का चुनाव अहम होगा. Paytm, HDFC Bank, Eternal और TCS जैसे स्टॉक्स को लेकर भी उन्होंने निवेशकों की शंकाओं का समाधान किया. उनका कहना है कि ट्रंप टैरिफ और ग्लोबल मैक्रो कारक अल्पकालिक अस्थिरता तो ला सकते हैं, लेकिन भारतीय इक्विटी बाजार की दीर्घकालिक दिशा मजबूत बनी रहेगी.

उन्होंने जोर दिया कि निवेशक उतार-चढ़ाव में घबराएं नहीं बल्कि मजबूत बैलेंस शीट और ग्रोथ पोटेंशियल वाले शेयरों में टिके रहें. FIIs की बिकवाली और ऊंचे वैल्यूएशन बाजार पर दबाव बना सकते हैं, लेकिन चुनिंदा सेक्टरों में अभी भी निवेश के सुनहरे अवसर मौजूद हैं. सही रिसर्च और धैर्य के साथ निवेश करने वाले निवेशक आने वाले समय में बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं.