
6 महीनों में Nifty लगाएगा नया High! Jitendra Sriram से एक्सक्लूसिव बातचीत
यह खास इंटरव्यू Baroda BNP के फंड मैनेजर जितेन्द्र श्रीराम और विवेक मित्तल के साथ है. यहां हम बाजार के अहम सवालों के जवाब खोजेंगे. अगले 6 महीनों में क्या निफ्टी नया हाई लगाएगा? टैरिफ के डर से मार्केट कब बाहर निकलेगा? कौन से सेक्टर निवेश के लिए सुरक्षित हैं और किन सेक्टर्स में रिस्क ज्यादा है? रिजल्ट सीजन के बीच कहां निवेश का सही मौका है और कहां से दूर रहना चाहिए. जितेन्द्र श्रीराम इस बातचीत में आसान भाषा में बताएंगे कि मौजूदा समय में निवेशकों को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, कौन से ट्रेंड्स को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए और आने वाले महीनों में किस रणनीति के साथ आगे बढ़ना बेहतर होगा. अगर आप मार्केट में निवेश करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो यह इंटरव्यू आपके लिए बेहद काम की जानकारी लेकर आया है. यहां से आपको समझ मिलेगा कि बदलते हालात में कहां दांव लगाना है और कहां मुनाफे के मौके तलाशने हैं.