Madhu Lunawat Interview : ऐसे कीजिए Financial Planning, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

पैसों की सही प्लानिंग हर निवेशक के लिए सबसे बड़ा सवाल है- क्या पहले सेविंग करनी चाहिए या निवेश की शुरुआत करनी चाहिए? SIP निवेशकों के लिए मौजूदा स्टॉक मार्केट की वोलैटिलिटी कैसी साबित हो सकती है? और अगर आप पहली बार शेयर मार्केट में कदम रख रहे हैं, तो आपकी स्ट्रैटेजी कैसी होनी चाहिए? SIP करने का सही वक्त कौन सा है, ताकि लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न मिल सके? इन तमाम अहम सवालों का जवाब Money9 के पॉपुलर पॉडकास्ट ‘ऐसा न वैसा सिर्फ पैसा’ के इस एपिसोड में दे रही हैं देश की पहली महिला म्यूचुअल फंड फाउंडर- The Wealth Company की Founder & CEO, मधु लूनावत. जानिए, उनके अनुभव और सुझाव किस तरह आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में सही रास्ता चुनने में मदद कर सकते हैं, ताकि आपका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहे बल्कि लगातार बढ़ता भी रहे.