रिटायरमेंट के बाद पेंशन का इंतजाम, इस सरकारी स्कीम में करें निवेश… होगी रेगुलर इनकम

अगर आप रिटायरमेंट होने वाले हैं और आपके पास रिटायरमेंट के बाद पेंशन का इंतजाम नहीं है, तो ये वीडियो आपके लिए है. दरअसल सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम यानी SCSS आपके लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प हो सकती है. इस स्कीम के जरिए सीनियर सिटिजन्स हम महीने रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते है. अब ये SCSS स्कीम क्या है? कौन लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते है? इस स्कीम के जरिए महीने की कितनी इनकम होगी? इन तमाम सवालों का जवाब आपको आगे इस वीडियो में मिलेगा.

SCSS स्कीम एक सरकारी स्कीम है…जिसके जरिए सीनियर सिटिजन्स हम महीने करीब 20 हजार तक रेगुलर इनकम कर सकते है. यह स्कीम बिना किसी रिस्क के पोस्ट ऑफिस और बैंकों के जरिए फिक्स इंटरेस्ट रेट पर रेगुलर इनकम देती है, ताकि रिटायरमेंट के बाद आपकी फाइनेंशियर कंडिशन बनी रहे.

अब SCSS की खासियतों की बात करें, तो इस स्कीम में कई तरह की खासियतें हैं, जिसमें कम से कम और Maximum Invest करने की भी सुविधा है. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कम से कम कितना अमाउंट Invest किया जा सकता है और Maximum Invest की सीमा कितनी है?

तो इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए Maximum 30 लाख रुपये तक Invest किया जा सकता है. जबकि Minimum 1 हजार रुपये तक Invest करना जरूरी होता है. वहीं इस स्कीम में कुछ रूल-रेगुलेशन भी है. जैसे अगर आपको 1 लाख रुपये से कम अमाउंट जमा करनी हो, तो आप कैश में जमा कर सकते हैं. जबकि आप 1 लाख रुपये से अधिक अमाउंट जमा करनी हो, तो आपको Invest चेक से करना होगा. इसके अलावा अगर आपके घर में 2 अलग-अलग अकाउंट है, तो आप दोनो अकाउंट को मिलाकर Minimum 60 लाख तक Invest कर सकते हैं.