भारत के ‘वॉरेन बफे’ ने इस स्‍मॉल कैप में लगाया दांव, 2.5% खरीदी हिस्सेदारी, Q1 नतीजों से पहले रॉकेट हुआ स्‍टॉक

ग्लास, स्टील, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल समेत कई इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट्स की सप्लाई करने वाली स्‍मॉल्‍ कैप कंपनी वेंड्ट इंडिया में दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने दांव लगाया है. उन्‍होंने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. 21 जुलाई को कंपनी अपने पहली तिमाही के नतीजे भी जारी करेगी, ऐसे में इसके स्‍टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है

Wendt (India) Limited में दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने लगाया दांव Image Credit: money9

Wendt (India) Limited share price: भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहलाने वाले दिग्‍गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने एक स्‍मॉल कैप कंपनी में दांव लगाया है. जिसका नाम Wendt (India) Limited है. ऐसे में बाकी निवेशकों की नजरें इसके स्‍टॉक पर टिकी हुई हैं. बीएसई के ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक जून 2025 तिमाही में मुकुल अग्रवाल ने वेंड्ट इंडिया लिमिटेड में 2.50% हिस्सेदारी हासिल की यानी उनके पास 30 जून 2025 तक कंपनी के 50,000 इक्विटी शेयर हैं.

मुकुल अग्रवाल के इस स्‍मॉल कैप कंपनी में हिस्‍सेदारी खरीदते ही वेंड्ट इंडिया के शेयरों में हलचल देखने को मिली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 18 जुलाई को BSE पर वेंड्ट इंडिया के शेयर 2.80% उछलकर ₹11,243.25 पर पहुंच गए. कंपनी के शेयर आज भी फोकस में रहेंगे, क्‍योंकि 21 जुलाई 2025 को अपनी Q1FY26 (जून तिमाही) के नतीजे घोषित करने वाली है, जिससे निवेशकों में उत्साह और बढ़ गया है.

मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियों में ये शेयर भी शामिल

वेंड्ट इंडिया में हिस्सेदारी के अलावा मुकुल अग्रवाल ने जून 2025 तिमाही में स्मॉल-कैप कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज में 1.14% हिस्सेदारी (11 लाख शेयर, ₹68.1 करोड़) हासिल की है. वहीं, उन्होंने दो अन्य स्मॉल-कैप कंपनियों—सुला वाइनयार्ड्स और राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स—में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. बीएसई डेटा के अनुसार, सुला वाइनयार्ड्स में उनकी हिस्सेदारी 2.19% से घटकर 1.78% (15 लाख शेयर) और राघव प्रोडक्टिविटी में 1.55% से घटकर 1.04% (4.78 लाख शेयर) हो गई है.

वेंड्ट इंडिया का Q4 प्रदर्शन

ग्लास, स्टील, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल समेत कई इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट्स की सप्लाई करने वाली वेंड्ट इंडिया मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी है. इसने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹12.89 करोड़ का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.38 करोड़ था. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹39.48 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹40.95 करोड़ से थोड़ा कम है. हालांकि, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹71.89 करोड़ से बढ़कर ₹77.71 करोड़ हो गई.

यह भी पढ़ें: LIC ने इस डिफेंस कंपनी में लगाया बड़ा दांव, 3.27% हासिल की हिस्‍सेदारी, क्‍या स्टॉक भरेगा उड़ान

शेयरों ने कैसा किया परफॉर्म?

वेंड्ट इंडिया के शेयरों में पिछले साल 34% की गिरावट देखी गई और दिसंबर 2024 में ये ₹16,827 के ऑल टाइम हाई 52% नीचे आ गए. हालांकि जून 2025 में शेयरों ने शानदार वापसी की और एक महीने में ये ₹8,213 से ₹11,255 तक 37% उछल गए. अब मुकुल अग्रवाल की एंट्री ने वेंड्ट इंडिया के शेयरों में हलचल बढ़ा दी है. एक महीने में इसमें 35.19% की तेजी देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.