इन 3 IPO में लगी थी उम्मीदों की उड़ान, लिस्टिंग के बाद बुरा हाल! 40% तक टूटे शेयर, लगा तगड़ा झटका
हालिया लिस्टिंग्स का प्रदर्शन बताता है कि आईपीओ में अंधाधुंध निवेश से बचना चाहिए। मजबूत फंडामेंटल, सही वैल्यूएशन और सेक्टर ट्रेंड को देखकर ही निवेश करना बेहतर रहेगा, क्योंकि अब बाजार में "हर आईपीओ में मुनाफा" वाली धारणा तेजी से टूट रही है.
IPO Crash: इन दिनों आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है. आए दिन आईपीओ खुलते रहते हैं. निवेशक दांव भी लगाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद इनका क्या हाल होता है उसका अंदाजा नहीं होता है. दलाल स्ट्रीट पर हाल के सत्रों में लगातार नई लिस्टिंग्स देखने को मिल रही हैं, लेकिन ज्यादातर का प्रदर्शन कमजोर रहा है. पिछले 13 ट्रेडिंग सत्रों में 20 से ज्यादा आईपीओ लिस्ट हुए, जिनमें से दो-तिहाई अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. इनमें तीन कंपनियों के शेयरों में तो 30-40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.
Om Freight Forwarders: पहले दिन ही 36 फीसदी गिरावट
ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के शेयरों की बुधवार (8 अक्टूबर) को स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई. कंपनी का इश्यू प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन लिस्टिंग 39 फीसदी डिस्काउंट पर हुई. पहले ही दिन स्टॉक 36 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. कंपनी के 122 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल मिलाकर करीब 4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा 2 गुना से ज्यादा भरा था.
Glottis Ltd: दो दिन में 35 फीसदी की गिरावट
ग्लॉटिस लिमिटेड की लिस्टिंग ओम फ्रेट से एक दिन पहले हुई थी. कंपनी का इश्यू प्राइस 129 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन स्टॉक 35 फीसदी नीचे खुला और पहले दिन ही नुकसान में बंद हुआ. हालांकि, दूसरे दिन स्टॉक में थोड़ी रिकवरी दिखी, लेकिन जल्दी ही बिकवाली लौट आई और शेयर फिर फ्लैट लाइन पर आ गया. ग्लॉटिस के आईपीओ को कुल 2.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि रिटेल हिस्सा 1.42 गुना भरा था.
इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी
BMW Ventures: लगातार गिरावट में शेयर
बीएमडब्ल्यू वेंचर्स लिमिटेड ने पिछले हफ्ते बाजार में कदम रखा. कंपनी का इश्यू प्राइस 99 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन स्टॉक ने लिस्टिंग के दिन ही 25 फीसदी डिस्काउंट पर शुरुआत की. इसके बाद लगातार चार सत्रों से शेयर या तो 5 फीसदी लोअर सर्किट में फंसा रहा या करीब उसी स्तर पर बंद हुआ. बुधवार तक स्टॉक इश्यू प्राइस से 40 फीसदी नीचे पहुंच गया था. बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के आईपीओ को कुल 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, लेकिन रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा पूरा सब्सक्राइब नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹50 से कम; अब साउथ इंडिया पर दांव लगा रही कंपनी!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.