10 अक्टूबर को ये 5 कंपनियां बांटेंगी बोनस, 3 साल में 34000% तक का रिटर्न; शेयरों में दिख रही बंपर तेजी

निवेशकों के लिए कल खास है क्योंकि 5 कंपनियों के शेयर Ex-Bonus होने जा रहे हैं आज निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर प्राप्त कर सकते हैं बोनस इश्यू से होल्डिंग बढ़ती है और स्टॉक की लिक्विडिटी भी सुधरती है निवेशक हर शेयर पर 1:1 से 7:5 तक बोनस प्राप्त कर सकते हैं.

कल 5 कंपनियों के शेयर Ex-Bonus होने जा रहे हैं Image Credit: CANVA

Bonus Share: निवेशकों के लिए कल का दिन खास होगा क्योंकि 5 प्रमुख कंपनियों के शेयर बांटेगी. इसका मतलब है कि आज निवेश करने वाले शेयरहोल्डर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके का फायदा उठाकर निवेशक अपनी लंबी अवधि की निवेश रणनीति को और मजबूत कर सकते हैं. कंपनियों ने अलग-अलग रेशियो में बोनस इश्यू की घोषणा की है, जो 1:1 से लेकर 7:5 तक हैं. यह निवेशकों को अपनी होल्डिंग बढ़ाने का शानदार मौका देता है.

Harshil Agrotech Ltd

Harshil Agrotech एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर में सक्रिय है. कंपनी एग्री-बेस्ड प्रोडक्ट्स के उत्पादन, प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर ध्यान देती है. इसका मकसद सप्लाई चेन को मजबूत करना और क्वालिटी में सुधार लाना है. निवेशक हर 32 शेयर पर 10 बोनस शेयर प्राप्त करेंगे, यानी 10:32 का बोनस इश्यू. इसके शेयर आज 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 0.66 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मार्केट कैप 46.9 करोड़ का है और इसने पिछले 3 साल में निवेशकों को 339 फीसदी की रिटर्न दिया है.

Laxmi Goldorna House Ltd

Laxmi Goldorna House ज्वेलरी और कीमती मैटेरियल प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग में सक्रिय है. यह रिटेल और होलसेल दोनों बाजारों में ग्राहकों को हाई क्वालिटी की सर्विस देती है. कंपनी का मार्केट कैप 1881 करोड़ रुपये है. इसके शेयर आज 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 910 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. निवेशक हर 5 शेयर पर 7 बोनस शेयर पाएंगे, यानी 7:5 का बोनस इश्यू. इसने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में रेकॉर्ड 3400 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd

Narmada Macplast प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है. कंपनी क्वालिटी, इनोवेशन और बाजार विस्तार पर ध्यान देती है. इसका मार्केट कैप 89.2 करोड़ रुपये है. शेयर आज 245.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. निवेशक हर शेयर पर 1 बोनस शेयर पाएंगे, यानी 1:1 का बोनस इश्यू. पिछले 3 साल में इसने निवेशकों को 2500 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Upsurge Seeds of Agriculture Ltd

Upsurge Seeds एग्रीकल्चर के लिए हाई क्वालिटी वाले सीड के रिसर्च, प्रोडक्शन और डेवलपमेंट में सक्रिय है. इसका उद्देश्य एग्रीकल्चर प्रोडक्शन बढ़ाना और किसानों के लिए टिकाऊ समाधान देना है. कंपनी का मार्केट कैप 182 करोड़ रुपये है. शेयर आज 258 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. निवेशक हर 7 शेयर पर 3 बोनस शेयर प्राप्त करेंगे, यानी 3:7 का बोनस इश्यू.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का जेनेरिक दवाइयों पर बड़ा ऐलान, भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर उछले, ठंडे बस्ते में टैरिफ का प्लान

Valiant Communications Ltd

Valiant Communications टेलीकॉम और कनेक्टिविटी सेवाओं में काम करती है. यह भरोसेमंद सर्विस देती है और नेटवर्क विस्तार के साथ डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करती है. कंपनी का मार्केट कैप 863 करोड़ रुपये है. इसके शेयर आज 141 फीसदी की तेजी के साथ 1131 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. निवेशक हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर पाएंगे, यानी 1:2 का बोनस इश्यू. पिछले 3 साल में इसने 487 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.