क्या अब नहीं गिरेंगे IREDA और रिलायंस पावर के शेयर? एक्सपर्ट ने कहा- इतने रुपये पर तो जाएगा ही
निवेशकों को इंतजार है कि आखिर कब ये दोनों शेयर अपने हाई लेवल की तरफ चलेंगे, ताकी उनका नुकसान मुनाफा में बदले. अभी इन दोनों ही शेयरों में निवेशकों क्या रुख अपनाना चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट ने सलाह दी है.

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) और रिलायंस पावर (R Power) के शेयर पिछले कुछ समय से लगातार टूट रहे हैं. हालांकि, इन शेयरों ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है, लेकिन निवेशकों ने इन स्टॉक में खरीदारी भी हाई लेवल पर की है. इसके बाद ये शेयर लगातार गिर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को इंतजार है कि आखिर कब ये दोनों शेयर अपने हाई लेवल की तरफ चलेंगे, ताकी उनका नुकसान मुनाफा में बदले. अभी इन दोनों ही शेयरों में निवेशकों क्या रुख अपनाना चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट ने सलाह दी है. आईडीबीआई कैपिटल के Brijesh Ail ने बताया कि IREDA और रिलायंस पावर के शेयरों अभी क्या करना चाहिए और ये किस लेवल तक जा सकता है.
IREDA के शेयर में कब आएगा उछाल
आईडीबीआई कैपिटल के Brijesh Ail ने IREDA को लेकर कहा कि स्टॉक में लगभग 100 प्वाइंट का करेक्शन हो चुका है और अपने मेजर सपोर्ट के पास ट्रेड कर रहा है. अगर आपने 220 के ऊपर के लेवल IREDA के शेयर खरीदे हैं, तो इसे होल्ड करें. उन्होंने कहा कि इसमें पोजिशन बनाए रखें. ये 282 के लेवल तक उछल सकता है. जैसे ही स्टॉक 230 रुपये के लेवल को पार करेगा, इसमें फ्रेश खरीदारी देखने को मिल सकती है. ये स्टॉक 280 रुपये तक जा सकता है इसकी बहुत अधिक संभावना है.
बुधवार को इरेडा के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी और ये 3.13 फीसदी की तेजी के साथ 211.80 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 6 फीसदी से अधिक चढ़ा है. हालांकि, एक महीने में ये 9 फीसदी से अधिक टूटा है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 310 रुपये है.
रिलायंस पावर में क्या आएगी तेजी?
रिलायंस पावर पर Brijesh Ail ने कहा कि इस स्टॉक में हाल ही में 37 रुपये के आसपास का लो बना था. उन्होंने कहा कि 35 रुपये के लेवल पर रिलायंस पावर स्टॉपलॉस लगाकर ही आगे बढ़ें. साथ ही ये भी कहा कि अभी ये बताना मुश्किल है कि रिलायंस पावर के शेयर कितना ऊपर जा सकते हैं. हो सकता है कि 50 रुपये के आसपास आकर ये रुक भी जाए. इसलिए फिलहाल पोजिशन लॉन्ग ही रखें और इसे होल्ड करें और जब ये 50 रुपये के आसपास पहुंचता है, इसमें प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं या एक बार रिव्यू जरूर करें.
रिलायंस पावर बीते दिन हरे निशान में कारोबार करता नजर आया. यह स्टॉक 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 42.03 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में एक फीसदी के आसपास की गिरावट देखने को मिली है. महीने भर में ये 13 फीसदी से अधिक टूटा है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 53.64 रुपये है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

5 साल में 157087 फीसदी रिटर्न! अडानी ग्रुप से मिल चुका ऑर्डर, अब मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट

खराब सेंटीमेंट के बावजूद बाजार में तेजी, सभी इंडेक्स हरे निशान में, टाटा मोटर्स फिसला

महारिटर्न देने वाले इस डिफेंस स्टॉक को मिला नया ऑर्डर, निवेशकों की दौलत 189 गुना बढ़ी!
