मल्टीबैगर से फॉलेन एंजल बनें ये शेयर, कभी दिया था शानदार रिटर्न, अब डूबो रहे नैया

कुछ मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स एक समय अपने ऑल टाइम हाई पर थे, जिसने निवेशकों की खूब चांदी कराई थी. मगर वक्‍त के साथ इसमें भारी गिरावट दर्ज की है. इससे निवेशकों को झटका लगा है, ऐसे शेयर फॉलेन एंजल बन गए हैं, तो कौन से है वो शेयर जिन्‍होंने कभी दिया था हायर रिटर्न, अब आई इनमें गिरावट.

ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स हुए धड़ाम Image Credit: money9

Multibagger stocks flop: शेयर बाजार में कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स हैं, जिन्‍होंने शानदार रिटर्न देकर निवेशकों की बंपर कराई थी. इससे ये स्‍टॉक्‍स कभी सातवें आसमान पर पहुंच गए थे, लेकिन वक्‍त के साथ ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स अचानक धड़ाम हो गए हैं और ‘फॉलेन एंजल’ बन गए हैं. यानी ऐसे शेयरों में अब भारी गिरावट आ चुकी है, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. आज हम आपको पांच ऐसी कंपनियों के शेयरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पहले शानदार रिटर्न दिए, लेकिन अब ये गिर गए हैं.

EKI Energy Services

इंदौर की यह कंपनी जलवायु परिवर्तन सलाह और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग में माहिर है. EKI एनर्जी के शेयर अप्रैल 2021 में 40.51 रुपये पर थे. जनवरी 2022 तक ये बढ़कर 3,114 रुपये पर पहुंच गया, यानी इसने एक साल से भी कम समय में 7,587% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. मगर इसके बाद शेयर लगातार गिर रहे हैं, ये 96.49% गिरकर 109 रुपये पर आ गया, जिससे यह फॉलेन एंजल बन गया.

Jai Corp

यह कंपनी स्टील प्लास्टिक प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में काम करती है. अप्रैल 2020 में इसका शेयर 71.05 रुपये पर था, जो जनवरी 2024 तक 438 रुपये पर पहुंचा, यानी इसने 516% का रिटर्न दिया, लेकिन अब यह 75.34% गिरकर 108 रुपये पर आ गया है, जिससे निवेशकों को झटका लगा है.

Bharat Global Developers

यह कंपनी कॉन्‍स्‍टेंट एनर्जी, एयरोस्पेस और आधुनिक कृषि जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है. मार्च 2021 में इसका शेयर 16.15 रुपये पर था, जो नवंबर 2024 तक 1,702 रुपये पर पहुंचा, यानी 10,438% का जबरदस्त रिटर्न मिला, लेकिन अब यह 83.54% गिरकर 280 रुपये पर आ गया है, लिहाजा ये स्‍टॉक भी फॉलेन एंजल बन गया है.

Mishtann Foods

गुजरात की यह कंपनी बासमती चावल के उत्पादन और मार्केटिंग में माहिर है. अप्रैल 2020 में इसका शेयर 2.46 रुपये पर था, जो फरवरी 2024 तक 23.01 रुपये पर पहुंचा, यानी इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 835% का रिटर्न दिया था, लेकिन अब यह 77.92% गिरकर 5.08 रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से निकले ये ‘रत्‍न’, डिफेंस सेक्‍टर के बनेंगे बादशाह, दुनिया भी मानेगी लोहा

Sanghvi Movers

पुणे की यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है, जो पावर, स्टील और रिफाइनरी जैसे उद्योगों को सेवाएं देती है. अप्रैल 2020 में इसका शेयर 28.25 रुपये पर था, जो मार्च 2024 तक 676 रुपये पर पहुंचा, यानी 2,293% का रिटर्न. लेकिन अब यह 55.67% गिरकर 301 रुपये पर है, और फॉलेन एंजल बन गया.

क्या है फॉलेन एंजल स्‍टॉक?

“फॉलेन एंजल स्टॉक” एक खास तरह का बॉन्ड है जो पहले निवेश ग्रेड वाला था, लेकिन बाद में किसी कंपनी की क्रेडिट रेटिंग खराब होने से उसका निवेश ग्रेड गिर गया है. यानी ऐसे स्‍टॉक जो अपने ऑल टाइम हाई से काफी गिर गए हो, ये फॉलेन एंजल कहलाते हैं.