दशहरे से पहले फुस्‍स हुई इन IPO की लिस्टिंग, निवेशक निराश, किसी ने कराई मामूली कमाई तो कोई फ्लैट डेब्‍यू के बाद लुढ़का

30 सितंबर को शेयर बाजार में 9 कंपनियों के शेयर लिस्‍ट हुए. इनमें से हम आपको 4 प्रमुख कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन के बारे में बताएंगे. इनमें Jaro Institute से लेकर Anand Rathi समेत दो और कंपनियां शामिल हैं. तो इनमें से किस आईपीओ की लिस्टिंग में दिखा दम, जानिए डिटेल.

30 सितंबर को 4 प्रमुख कंपनियों के शेर हुए लिस्‍ट Image Credit: money9 live

IPO listing: भारतीय शेयर बाजार में 30 सितंबर, मंगलवार को खूब हलचल देखने को मिली. आज कई प्रमुख कंपनियों के IPO की मार्केट में एंट्री हुई. निवेशकों को उम्‍मीद थी कि दशहरे से पहले उनकी अच्‍छी कमाई होगी. मगर लिस्टिंग के साथ ही इन दिग्‍गज कंपनियों के पब्लिक इश्‍यू ने इन्‍हें निराश किया. कुछ कंपनियों के शेयरों ने जहां मामूली कमाई कराई, तो वहीं एक कंपनी के शेयर फ्लैट लिस्‍ट होकर लुढ़क गए. मंगलवार को लिस्‍ट हुए ऐसी ही प्रमुख कंपनियों Jaro Institute, Anand Rathi, Seshaasai Technologies और Solarworld Energy Solutions के शेयरों के बारे में बताएंगे.

Jaro Institute के शेयरों ने उम्मीदों पर फेरा पानी

Jaro Institute of Technology Management and Research के शेयर 30 सितंबर को मार्केट में लिस्‍ट हुए. इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर ₹890 पर लिस्ट हुए, जो कि उसके इश्यू प्राइस के बराबर था. लेकिन इसके बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई और BSE पर यह ₹756.60 तक गिर गया, यानी इसमें करीब 15% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं NSE पर लुढ़ककर ₹732.50 पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा.

Anand Rathi के शेयरों की मामूली लिस्टिंग

Anand Rathi Wealth के शेयरों से निवेशकों को बहुत उम्‍मीद थी, लेकिन इसने भी निवेशकों मन के मुताबिक रिटर्न नहीं दिया. NSE पर इसकी शुरुआत ₹432 पर हुई जो कि इसके ₹414 के इश्यू प्राइस से 4.35% ज्यादा था. वहीं BSE पर ये ₹432.10 पर लिस्ट होकर मामूली बढ़त दिखाई.

यह भी पढ़ें: भारत में सोना ₹120000 के पार, जानें दुबई में कितनी है कीमत, क्‍या अभी भी वहां से गोल्‍ड खरीदना फायदेमंद

Seshaasai Technologies के शेयरों ने भी किया निराश

Seshaasai Technologies के शेयर की लिस्टिंग भी काफी मामूली फायदे वाली रही. NSE पर इसके शेयर ₹432 और BSE पर ₹436 पर लिस्ट होकर क्रमशः 2.13% और 3.07% की मामूली बढ़त हासिल की. जिससे निवेशकों को ज्यादा मुनाफा नहीं मिला.

Solarworld Energy Solutions की शानदार लिस्टिंग

मंगलवार को बाजार में लिस्‍ट होने वाले शेयरों में सबसे दमदार लिस्टिंग Solarworld Energy Solutions की रही. कंपनी के शेयर NSE पर ₹388.50 और BSE पर ₹389 पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस ₹351 था. यानी इसमें लगभग 11% की मजबूत बढ़त देखने को मिली. इसने निवेशकों को पहले ही दिन अच्छी कमाई का मौका दिया.