गिरेगा टाटा मोटर्स, Nuvama ने कहा-बेचो, इस भाव तक टूटेगा शेयर!

इंट्राडे में यानी आज के कारोबार में शेयर 0.22 फीसदी नीचे है. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 3.63 फीसदी गिर चुका है. पिछले तीन महीने में इसमें 2.31 फीसदी की गिरावट रही, जबकि पिछले एक साल में यह शेयर करीब 32.43 फीसदी टूट चुका है.

टाटा मोटर्स शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

Tata Motors Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Motors पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama Institutional Equities ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. इसमें कंपनी को “Reduce” रेटिंग दी गई है और 12 महीने का प्राइस टारगेट 680 रुपये तय किया है. वर्तमान में स्टॉक का भाव 671 रुपये है. इस रिपोर्ट में इसके बारे में तमाम अहम बातों के बारे में बताया गया है.

JLR का प्रोडक्शन दोबारा शुरू होगा

सितम्बर 2025 में साइबर अटैक के बाद बंद हुआ Jaguar Land Rover (JLR) का प्रोडक्शन अब धीरे-धीरे नियंत्रित तरीके से शुरू होने जा रहा है. कंपनी साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों, ब्रिटेन सरकार के NCSC और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है. फिलहाल एक फॉरेंसिक स्टडी की जा रही है ताकि पूरे प्रभाव को समझा जा सके.

JLR डिमांड आउटलुक

निकट भविष्य में JLR की डिमांड चुनौतीपूर्ण दिख रही है. यूरोप में मांग कमजोर है, चीन में लक्जरी टैक्स बदलाव का असर है जबकि अमेरिका का मार्केट अभी भी मजबूत है.

इलेक्ट्रिक वाहन और नई लॉन्चिंग

कंपनी ने बताया कि Range Rover BEV की लॉन्चिंग अगले साल तय समय पर होगी. इसके साथ ही Jaguar की इलेक्ट्रिफिकेशन रोडमैप पर भी काम जारी है.

भारत में नई Sierra SUV Q4FY26 तक लॉन्च होगी. क्यूरेटेड वेरिएंट्स और आकर्षक कीमतों के साथ यह मॉडल वॉल्यूम बढ़ाने और पोर्टफोलियो मजबूत करने में अहम होगा. लॉन्च के बाद Tata Motors लगभग 75 फीसदी डोमेस्टिक PV मार्केट को कवर कर पाएगी.

GST कट का असर

भारत में PV इंडस्ट्री को हाल ही में घोषित GST कट से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. इससे H2FY26 में 6-8 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कंपनी का मानना है कि कॉम्पैक्ट SUV, माइक्रो SUV और हैचबैक सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हैचबैक डिमांड में भी सुधार आने की संभावना है क्योंकि उपभोक्ता सेकेंड हैंड गाड़ियों से हटकर नई गाड़ियों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. Tata Motors का लक्ष्य है कि वह इंडस्ट्री ग्रोथ से तेज प्रदर्शन करे.

CAFE-3 नॉर्म्स

कंपनी के PV बिजनेस का लगभग 45 फीसदी टॉपलाइन CNG और EV से आता है. आगे इसमें और तेजी की उम्मीद है, जिससे आने वाले CAFÉ-3 नॉर्म्स का पालन आसान होगा.

CV बिजनेस आउटलुक

GST कट से कमर्शियल व्हीकल (CV) इंडस्ट्री को भी फायदा मिलेगा. ट्रांसपोर्टर्स के लिए फ्रेट उपलब्धता और कंजंप्शन डिमांड में सुधार होगा. H2FY26 में CV ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट तक पहुंच सकती है.

Iveco अधिग्रहण

Tata Motors की Iveco (ex-defence) कंपनी की खरीद अप्रैल 2026 तक पूरी हो जाएगी. यह डील 2x CY24 EV/EBITDA वैल्यूएशन और 3.8 बिलियन यूरो इक्विटी वैल्यू पर हो रही है. अधिग्रहण शुरूआती दौर से ही EPS को सपोर्ट करेगा और दो सालों में मजबूत योगदान देगा. CV बिजनेस के साथ प्लेटफॉर्म शेयरिंग, R&D और प्रोक्योरमेंट में सहयोग की संभावना है.

डिमर्जर पर अपडेट

कंपनी के PV और CV बिजनेस के डिमर्जर के लिए जरूरी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद अलग-अलग लिस्टिंग अक्टूबर-नवम्बर 2025 में हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- ये 3 सोलर स्टॉक बनेंगे लंबी रेस के घोड़े! लगातार बढ़ रहा एसेट, एक साल में 48% का रिटर्न, करते हैं ये खास काम

टाटा मोटर्स के शेयरों का हाल

टाटा मोटर्स का शेयर आज ( 12:10 PM ) गिरावट में है और 0.22 फीसदी टूटकर 671 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में यानी आज के कारोबार में शेयर 0.22 फीसदी नीचे है. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 3.63 फीसदी गिर चुका है. पिछले तीन महीने (क्वार्टर) में इसमें 2.31 फीसदी की गिरावट रही, जबकि पिछले एक साल में यह शेयर करीब 32.43 फीसदी टूट चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

11903% का मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप स्‍टॉक में तूफानी तेजी जारी, 73वें दिन लगा अपर सर्किट, आज भी 2% उछला

एक्सप्रेस-वे और हाई वे बनाती है ये कंपनी, ऑर्डर बुक भी दमदार; अब 10000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर नजर

2 टुकड़ों में बंटेगा ये डिफेंस स्‍टॉक, रिकॉर्ड डेट तय होते ही शेयरों ने लगाई छलांग, दे चुका है 560% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

ये 3 सोलर स्टॉक बनेंगे लंबी रेस के घोड़े! लगातार बढ़ रहा एसेट, एक साल में 48% का रिटर्न, करते हैं ये खास काम

दशहरे से पहले फुस्‍स हुई इन IPO की लिस्टिंग, निवेशक निराश, किसी ने कराई मामूली कमाई तो कोई फ्लैट डेब्‍यू के बाद लुढ़का

बाजार में तेजी; सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा, अधिकतर शेयर चढ़े, MPC पर निवेशकों की नजर!