पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में खरीदे दो लग्जरी अपार्टमेंट, 10.85 करोड़ रुपये है कीमत, जानें कितना महंगा है एरिया
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी और उनका परिवार मुंबई में दो अपार्टमेंट खरीदकर अब लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट में शामिल हो गया है. पहला अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट के सीब्लिस बिल्डिंग में 9.98 करोड़ रुपये में लिया गया, जबकि दूसरा अपार्टमेंट कांडिवली वेस्ट के आशापुरा हेरिटेज में 87 लाख रुपये में खरीदा गया. कुल कीमत 10.85 करोड़ रुपये है.

Pankaj Tripathi Mumbai property: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी और उनका परिवार अब मुंबई की लग्जरी प्रॉपर्टी की लिस्ट में शामिल हो गया है. पंकज त्रिपाठी, उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी ने मुंबई में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार इन दोनों की कुल कीमत 10.85 करोड़ रुपये है. इनमें से एक अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट के सीब्लिस बिल्डिंग में है जबकि दूसरा कांडिवली वेस्ट में आशापुरा हेरिटेज में खरीदा गया है.
अंधेरी वेस्ट में 9.98 करोड़ का अपार्टमेंट
पहला अपार्टमेंट पंकज त्रिपाठी और उनकी बेटी आशी त्रिपाठी ने 9.98 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह सीब्लिस बिल्डिंग, अंधेरी वेस्ट में स्थित है. अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 188.22 वर्ग मीटर यानी करीब 2026 वर्ग फुट है. इसके अलावा 346 वर्ग फुट का बालकनी एरिया भी शामिल है. कुल मिलाकर यह 2372 वर्ग फुट का घर है. इस डील में तीन कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. इस प्रॉपर्टी की खरीद पर करीब 59.89 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई.
कांडिवली वेस्ट में 87 लाख का अपार्टमेंट
दूसरा अपार्टमेंट पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी ने खरीदा है. इसकी कीमत 87 लाख रुपये है और यह आशापुरा हेरिटेज, कांडिवली वेस्ट में स्थित है. इस घर का कारपेट एरिया 39.48 वर्ग मीटर यानी करीब 425 वर्ग फुट है. इस खरीद पर 4.35 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई.
अंधेरी वेस्ट में प्रॉपटी की क्या कीमत
अंधेरी वेस्ट में प्रॉपटी की कीमतें क्षेत्र, प्रॉपर्टी के प्रकार और लोकेशन के आधार पर भिन्न होती हैं. 99 Acres के मुताबिक 2025 में, औसत रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी रेट लगभग 29,000 रुपये प्रति वर्ग फीट है, जो 10,000 से 61,300 रुपये प्रति वर्ग फीट तक अलग-अलग हो सकते हैं. विशेष क्षेत्रों में जैसे शास्त्री नगर में यह रेट 45,450 रुपये प्रति वर्ग फीट तक पहुंच सकती है
बॉलीवुड के दमदार एक्टर
पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा और वेब सीरीज की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्त्री, लूडो और मिर्जापुर जैसी फिल्मों और सीरीज में दमदार एक्टिंग किया है. अपनी नैचुरल एक्टिंग और गहरी भूमिकाओं को जीवंत करने की कला से वह इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और सम्मानित कलाकारों में गिने जाते हैं.
Latest Stories

क्या दामाद को भी मिल सकता है ससुर की प्रॉपर्टी में हिस्सा? जानें क्या कहता है देश का कानून

प्लॉट खरीदना ज्यादा फायदेमंद है या फ्लैट, जानें कहां मिलता है बेहतर रिटर्न

UP में बनेंगे 10,866 फ्लैट्स, RERA ने दी 21 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी; 7,035 करोड़ का होगा निवेश
