टाटा मोटर्स का डिमर्जर रिकॉर्ड डेट नजदीक, 1:1 स्प्लिट पर नजर; 33% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

29 सितम्बर को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 672.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो लगभग फ्लैट रहा. कंपनी का मार्केट कैप 2,47,632.97 करोड़ रुपये है. हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक अपने 52-हफ्ते के हाई से 32.54 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

टाटा मोटर्स डीमर्जर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Motors Share Price: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors इस हफ्ते बाजार में सुर्खियों में रहने वाली है. कंपनी का डिमर्जर रिकॉर्ड डेट अब बस आने ही वाला है. 1:1 स्प्लिट के तहत टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड इकाइयों में बंटेगी. इससे पहले कंपनी ने कर्मचारियों को 4,79,746 परफॉर्मेंस शेयर यूनिट्स का बोनस दिया है, जो उनके योगदान के लिए एक इनाम है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 33 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं.

टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव

29 सितम्बर को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स का शेयर 672.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो लगभग फ्लैट रहा. कंपनी का मार्केट कैप 2,47,632.97 करोड़ रुपये है.

सोर्स-TradingView

कर्मचारियों को मिला बोनस

कंपनी ने जानकारी दी कि नॉमिनेशन और रिम्यूनरेशन कमेटी ने कर्मचारियों को परफॉर्मेंस शेयर यूनिट्स का दूसरा ट्रांच मंजूर कर दिया है. इस बार कुल 4,79,746 यूनिट्स कर्मचारियों और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के पात्र कर्मचारियों को दिए गए हैं.

डिमर्जर का रिकॉर्ड डेट

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हलचल, ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रही कंपनी, भाव ₹5 से कम

फाइनेंशियल्स और वैल्यूएशन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.