ब्रोकरेज हाउसेज ने Infosys की खोली कुंडली, TCS, Wipro, HCL Tech का बताया टारगेट
पिछले कुछ दिनों से आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. IT सेक्टर में आने वाले सालों में AI की वजह से मार्जिन और रेवेन्यू ग्रोथ पर दबाव रहेगा. Infosys और HCLTech पर एनालिस्ट्स का रुख ज्यादा पॉजिटिव है, जबकि Wipro और Tech Mahindra पर दबाव दिख रहा है.
IT Sector Stocks: हाल के दिनों में आईटी शेयर काफी चर्चा में रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में इसमें करीब 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउसेज ने IT सेक्टर पर अपने ताजा व्यू शेयर किए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से आने वाले पांच सालों में IT सर्विसेज इंडस्ट्री पर बड़ा असर दिख सकता है. Jefferies का मानना है कि AI 2025 से 2030 के बीच 20 फीसदी तक रेवेन्यू डिफ्लेशन ला सकता है, खासकर हाई मार्जिन वाले बिजनेस में. ब्रोकरेज ने कई सारे शेयरों के लिए टारगेट प्राइस दिया है.
Jefferies का व्यू
- IT सर्विसेज का ग्रोथ अगले 5 साल में सिर्फ 3.8 फीसदी CAGR पर रह सकता है.
- मार्जिन दबाव में रहेंगे और ग्रोथ अनसर्टेनिटी वैल्यूएशन को कैप करेगी.
- Infosys और HCLTech में रेवेन्यू डिफ्लेशन का रिस्क बाकी कंपनियों से कम है.
टारगेट प्राइस और रेटिंग्स
- TCS – Hold, TP घटाकर 3,230 रुपये (पहले 3,480 रुपये)
- Infosys – Buy, TP घटाकर 1,750 रुपये (पहले 1,860 रुपये)
- HCL Tech – Buy, TP घटाकर 1,680 रुपये (पहले 1,850 रुपये)
- Wipro – Underperform, TP घटाकर 220 रुपये (पहले 235 रुपये)
- Tech Mahindra – Underperform, TP घटाकर 1,315 रुपये (पहले 1,400 रुपये)
Nomura का व्यू Infosys पर
- Infosys पर Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस 1,880 रुपये.
- कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा बायबैक अनाउंस किया है – 18,000 करोड़ रुपये का, 1,800 रुपये प्रति शेयर की दर से (2.4 फीसदी इक्विटी).
- बायबैक टेंडर बेस्ड होगा.
- FY26F में 3.8 फीसदी USD रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद (जिसमें 40 bps ग्रोथ एक्विजिशन से, लेकिन Versent डील इसमें शामिल नहीं).
- स्टॉक अभी 20x FY27 EPS पर ट्रेड कर रहा है और FY27 आधार पर 4.4 फीसदी डिविडेंड यील्ड देता है.
इसे भी पढ़ें- छाए इस रेलवे कंपनी के शेयर, एक दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, FII और म्यूचुअल फंड ने लगाए दांव!
Morgan Stanley (MS) का Infosys व्यू पर
- Equal-weight रेटिंग, टारगेट प्राइस 1,700 रुपये.
- Infosys का बायबैक अब तक का सबसे बड़ा है और मार्केट की उम्मीदों (10,000-14,000 करोड़ रुपये) से ऊपर है.
- पूरा बायबैक 3-4 महीने में हो सकता है.
- मौजूदा मैक्रो अनसर्टेनिटी (जैसे टैरिफ का असर) के बीच यह बायबैक कंपनी के FY26 गाइडेंस पर भरोसा दिखाता है.
इसे भी पढ़ें- Vikram Solar Vs ACME Solar: सोलर का नया स्टार कौन? किसका फाइनेंशियल मजबूत और कौन ऑर्डर बुक का राजा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.