रक्षा मंत्रालय से ₹26.6 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही चमका ये डिफेंस स्‍टॉक, 6% उछला, इस खास कंट्रोल सिस्‍टम में होगा यूज

पारस डिफेंस एंड टेक्‍नोलॉजी के शेयरों में 12 सितंबर को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 6 फीसदी से जयादा उछल गए. इसकी वजह कंपनी को सरकार से मिला एक बड़ा ऑर्डर है. तो कितनी हो गई शेयर की कीमत, कहां पहुंचा मार्केट कैप, यहां करें चेक.

पारस डिफेंस के शेयरों ने भरी उड़ान Image Credit: money9 live

Paras Defence and Space Technologies share price: डिफेंस स्‍टॉक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 12 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 6 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए. इस स्‍टॉक में आई तेजी की वजह रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर है. इससे कंपनी के कारोबार में और विस्‍तार आने की उम्‍मीद है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड से नया ऑर्डर मिला है. ये 26.6 करोड़ का है. ये ठेका इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम्स के लिए है, जो थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (TIFCS) में इस्तेमाल होंगे. यह सिस्टम भारत के टैंक हथियारों में लगाया जाता है और इसमें बैलिस्टिक कंप्यूटर, कंट्रोल पैनल और गन पोजिशनिंग सिस्टम जैसे अहम पुर्जे शामिल हैं.

शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

पारस डिफेंस को नया ऑर्डर मिलते ही NSE पर पारस डिफेंस के शेयर 6.11% की छलांग लगाकर ₹694 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. शेयर ₹659.85 पर खुला था, जबकि पिछला बंद भाव ₹654.00 था. दोपहर 12:45 बजे तक 5.19 फीसदी की बढ़त के साथ 687.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹5,271 करोड़ पहुंच चुका है।

कुल ऑर्डर वैल्यू हुई ₹141.63 करोड़

इन नए ऑर्डर्स के बाद पारस डिफेंस को TIFCS के लिए अब तक कुल ₹141.63 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं. पहले कंपनी को ₹115.03 करोड़ के ऑर्डर मिले थे, और अब ₹26.6 करोड़ के नए ऑर्डर इसमें जुड़ गए हैं. इन सिस्टम्स की सप्‍ताई दिसंबर 2025 से शुरू होकर सितंबर 2026 तक चलेगी.

स्टॉक परफॉर्मेंस शानदार

पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर 5.41% ऊपर गए हैं. पिछले एक महीने में 4.44% की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, बीते 6 महीनों में स्टॉक ने 49.45% की छलांग लगाई है. इस साल 19 मई को स्टॉक ने ₹972.50 का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ था. 5 साल में इसन 194 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: Urban Company vs Shringar vs Dev Accelerator IPO: दांव का आखिरी मौका, सब्‍सक्रिप्‍शन में कौन दमदार, देखें किसका GMP दे रहा ज्‍यादा मुनाफा

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹14.87 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही से लगभग स्थिर है. हालांकि रेवेन्यू 11.51% बढ़कर ₹93.19 करोड़ पहुंचा, जबकि EBITDA 8.7% घटकर ₹22 करोड़ रहा. वहीं EBITDA मार्जिन में 500 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई है, जो अब 23.6% है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.