
JM Financial Report on Share Market : जानिए किस महीने से दौड़ेगा बाजार, खरीदारी का है सही मौका!
शेयर बाजार पिछले कुछ महीने से भारी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. कई निवेशकों ने तो अपना पोर्टफोलियो देखना भी छोड़ दिया है. दरअसल, अपने निवेश को घटता हुआ कौन देखना चाहता है. शेयर बाजार ही नहीं म्यूचुअल फंड के निवेशक भी अभी रिटर्न देखकर दुखी हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ महीने से म्यूचुअल फंडों में निवेश घटा है. यह, एम्फी के हालिया आंकड़ों से भी स्पष्ट होता है. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर शेयर बाजार के दिन कब बहुरेंगे? अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर Share Market में कब से दोबारा तेजी देखने को मिलेगी और कब बाजार रिकवर करेगा तो हमारा ये वीडियो आपको जरूर राहत देने वाली है. कब लौटने वाली है बाजार में तेजी? Nifty का कैसा रहने वाला है प्रदर्शन? और ऐसे कौन से ऐसे फैक्टर्स हैं जिनसे Stock Market में रिकवरी लौटेगी? चलिए जानते हैं इन सभी मुद्दों पर JM Financial Services के Director and Research Head Rahul Sharma की राय-