ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
पिछले एक हफ्ते में शेयर लगभग स्थिर रहा है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 28.57 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 12 नवम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 92,290.92 करोड़ रुपये है. हालांकि शेयर फिलहाल अपने 52-सप्ताह के हाई से 32 फीसदी नीचे है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसने करीब 750 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने भारत का अब तक का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर दिया है. यह कदम भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांसमिशन में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है.
JSW Energy Share Price: देश की चर्चित बिजली बनाने वाली कंपनी JSW Energy Limited ने भारत का अब तक का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर दिया है. यह कदम भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांसमिशन में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है. इस अपडेट के बाद इस कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजरें आ टिकी हैं. इस शेयर ने निवेशकों को बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है. बीते 5 साल की बात करें तो इसने 750 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि शेयर अभी अपने एक साल के हाई से 32 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.
विजयनगर में शुरू हुआ देश का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट
कंपनी का यह ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कर्नाटक के विजयनगर स्थित JSW Steel के प्लांट के पास स्थापित किया गया है. यहां से पैदा होने वाली ग्रीन हाइड्रोजन JSW Steel के Direct Reduced Iron (DRI) यूनिट को सप्लाई किया जाएगा, जिससे लो-कार्बन स्टील के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.
JSW Energy ने JSW Steel Ltd के साथ 7 साल का ऑफटेक एग्रीमेंट साइन किया है, जिसके तहत कंपनी हर साल 3,800 टन ग्रीन हाइड्रोजन और 30,000 टन ग्रीन ऑक्सीजन सप्लाई करेगी. यह JSW Energy के SECI के SIGHT प्रोग्राम के तहत 6,800 टन प्रति वर्ष के आवंटन का हिस्सा है.
2030 तक 90 हजार टन तक बढ़ेगी सप्लाई
कंपनी ने JSW Steel के साथ एक और MoU साइन किया है, जिसके तहत 2030 तक ग्रीन हाइड्रोजन की सप्लाई को 85,000-90,000 टन प्रति वर्ष और ग्रीन ऑक्सीजन की सप्लाई को 7.2 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा.
कंपनी प्रोफाइल
JSW Energy Ltd भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बिजली बनाने वाली कंपनियों में से एक है और 23 अरब डॉलर के JSW Group का हिस्सा है. कंपनी ने 2000 में 2×130 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के साथ कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया था. तब से अब तक इसकी क्षमता 260 मेगावाट से बढ़कर 13.3 गीगावाट (GW) हो चुकी है. वर्तमान में कंपनी 12.5 GW के नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल 30 GW क्षमता तक पहुंचना है.
इसे भी पढ़ें- विस्फोटक सप्लाई करती है ये कंपनी, अब मिला इंटरनेशनल ऑर्डर, गिरावट के बाद 90% भागा शेयर
शेयर का हाल
12 नवंबर के सत्र में JSW Energy का शेयर हरे निशान में 528.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर लगभग स्थिर रहा है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 28.57 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 12 नवम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 92,290.92 करोड़ रुपये है. हालांकि शेयर फिलहाल अपने 52-सप्ताह के हाई से 32 फीसदी नीचे है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसने करीब 750 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.