विस्फोटक सप्लाई करती है ये कंपनी, अब मिला इंटरनेशनल ऑर्डर, गिरावट के बाद 90% भागा शेयर
पिछले एक सप्ताह में शेयर 4.94 फीसदी गिरा है, लेकिन पिछले तीन महीनों में इसमें 36.19 फीसदी की तेजी और पिछले एक साल में 28.84 फीसदी की मजबूती आई है. कंपनी का मार्केट कैप 3,170.3 करोड़ रुपये है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 90 फीसदी बढ़ चुका है. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसे 16.4 करोड़ रुपये मूल्य का नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कमर्शियल एक्सप्लोसिव्स (विस्फोटक सामग्री) की सप्लाई के लिए एक इंटरनेशनल ऑर्डर से मिला है.
Premier Explosives Ltd के शेयर में बुधवार के सत्र में खरीदारी का जोर देखने को मिला. कंपनी ने 16.4 करोड़ रुपये का नया एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किया है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और स्टॉक में तेजी आई. कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 988.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो इसके बिजनेस ग्रोथ को लेकर मजबूत संकेत देता है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 90 फीसदी बढ़ चुका है.
नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसे 16.4 करोड़ रुपये मूल्य का नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कमर्शियल एक्सप्लोसिव्स (विस्फोटक सामग्री) की सप्लाई के लिए एक इंटरनेशनल ऑर्डर से मिला है. यह ऑर्डर 12 महीनों में पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि इसके पास 988.5 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है, जिसमें डिफेंस और कमर्शियल सेगमेंट दोनों शामिल हैं, जिससे आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं.

Q1FY26 में शानदार तिमाही प्रदर्शन
- रेवेन्यू 74 करोड़ रुपये से बढ़कर 142 करोड़ रुपये हुआ, यानी 91.9 फीसदी की बढ़ोतरी.
- ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये हो गया, यानी 110 फीसदी की बढ़ोतरी.
- टैक्स से पहले मुनाफा 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये हुआ, यानी 216.7 फीसदी की छलांग.
- नेट प्रॉफिट 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ रुपये हुआ, यानी 275 फीसदी की शानदार उछाल.
कंपनी के बारे में
Premier Explosives Ltd (PEL) की स्थापना 1980 में हुई थी, और यह हाई-एनर्जी मटेरियल्स बनाने में विशेषज्ञ है. कंपनी माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए बल्क और पैक्ड एक्सप्लोसिव्स और इनिशिएटिंग सिस्टम्स बनाती है. इसके अलावा, कंपनी ने मिसाइल और रॉकेट प्रोपेलेंट्स, सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल्स के स्ट्रैप-ऑन मोटर्स के उत्पादन में भी कदम रखा है. डिफेंस और स्पेस सेगमेंट में कंपनी पायरो डिवाइस, स्मोक मार्कर, केबल कटर और टियर गैस ग्रेनेड्स जैसे उत्पाद बनाती है.
शेयर प्रदर्शन
आज 12 नवंबर के कारोबार में Premier Explosives का शेयर 0.41 फीसदी बढ़कर 589.7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में शेयर 4.94 फीसदी गिरा है, लेकिन पिछले तीन महीनों में इसमें 36.19 फीसदी की तेजी और पिछले एक साल में 28.84 फीसदी की मजबूती आई है. कंपनी का मार्केट कैप 3,170.3 करोड़ रुपये है (12 नवंबर 2025 तक). शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 90 फीसदी बढ़ चुका है.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

इसे भी पढ़ें-5 साल में 1500 फीसदी की रैली, अब मिला 144 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर, 37% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IOCL से बड़ा ऑर्डर मिलते ही उछला ये पेनी स्टॉक, भाव ₹75 से भी कम, BPCL और HPCL जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट
इस पावर स्टॉक में आई तूफानी तेजी, यूपी और दिल्ली सरकार से मिले नए ऑर्डर, भाव ₹20 से कम
ये पावर कंपनी हर 5 पर 3 शेयर देगी फ्री, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, गोली की रफ्तार से भागा स्टॉक
