Adani, Paytm सहित इन 5 कंपनियों की दमदार वापसी, घाटे से मुनाफे में लौटी; शेयर पर रखें नजर

वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में भारतीय शेयर बाजार की पांच प्रमुख कंपनियों- Schloss Bangalore, Adani Energy Solutions, SAIL, Mahindra EPC Irrigation और Paytm ने शानदार टर्नअराउंड करते हुए घाटे से मुनाफे में वापसी की है. जानें कैसा रहा इन कंपनयों का तिमाही नतीजा.

FY26 में किन कंपनियों के लौटे अच्छे दिन Image Credit: @AI/Money9live

FY 26 Profitable Companies: वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर के नतीजों में एक अहम और पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है. पिछले साल तक घाटे में चल रही कई कंपनियां इस बार मुनाफे में लौट आई हैं. इस बदलाव ने न केवल निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि इन कंपनियों ने ऑपरेशन में बेहतर दक्षता, मांग में सुधार और सेक्टर से जुड़े अनुकूल माहौल का लाभ उठाया है. आज हम आपको ऐसे ही 5 कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिसका तिमाही नतीजे दमदार रहा और उन्हें निवेशकों को अपने रडार पर रखना चाहिए.

Schloss Bangalore Limited- लग्जरी होटल सेक्टर में दमदार वापसी

‘द लीला’ ब्रांड के लिए मशहूर Schloss Bangalore Limited देश की प्रमुख लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 13 होटल (5 खुद के, 7 मैनेज्ड और 1 फ्रैंचाइजी) और कुल 3,553 कमरे हैं.

Adani Energy Solutions Limited- एनर्जी सेक्टर में टर्नअराउंड

अदाणी ग्रुप की यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, स्मार्ट मीटरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सस्टेनेबल कूलिंग सॉल्यूशंस में काम करती है. इसका नेटवर्क देश के 16 राज्यों तक फैला है.

Steel Authority of India Limited (SAIL)- स्टील सेक्टर की मजबूती

सरकारी स्वामित्व वाली और महारत्न दर्जा प्राप्त SAIL देश की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में है.

Mahindra EPC Irrigation Limited- खेती में अच्छे वाटर मैनेजमेंट का फायदा

महिंद्रा ग्रुप की यह कंपनी किसानों और समुदायों के लिए आधुनिक सिंचाई व वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है.

One97 Communications Limited (Paytm)- फिनटेक सेक्टर में मजबूती

पेमेंट्स और फिनटेक सर्विसेज में काम करने वाली Paytm, कस्टमर और व्यापारियों के लिए UPI, वॉलेट, कार्ड और बिल पेमेंट जैसी सेवाएं देती है.

एक नजर में सभी जानकारियां

विवरणSchloss Bangalore Ltd.Adani Energy Solutions Ltd.SAILMahindra EPC Irrigation Ltd.One97 Communications (Paytm)
सेक्टरलग्जरी होटलऊर्जास्टीलसिंचाई / वाटर मैनेजमेंटफिनटेक
मार्केट कैप (₹ करोड़)14,27095,14250,26840071,632
रेवेन्यू (जून 2024)228 करोड़5,379 करोड़23,998 करोड़45 करोड़1,502 करोड़
रेवेन्यू (जून 2025)275 करोड़6,819 करोड़25,922 करोड़62 करोड़1,918 करोड़
वृद्धि %20%26%8%37%27%
ग्रॉस प्रॉफिट (2024)28 करोड़1,746 करोड़818 करोड़-3 करोड़-971 करोड़
ग्रॉस प्रॉफिट (2025)75 करोड़1,850 करोड़1,327 करोड़2 करोड़-95 करोड़
ग्रॉस प्रॉफिट वृद्धि %167%5%62%
नेट प्रॉफिट (2024)-75 करोड़-1,191 करोड़-25 करोड़-3 करोड़-839 करोड़
नेट प्रॉफिट (2025)9 करोड़539 करोड़671 करोड़1 करोड़122 करोड़
स्टॉक का भाव (12 अगस्त)₹436 (हरे में)₹793 (हरे में)₹122 (हरे में)₹143 (हरे में)₹1,106 (लाल में)
बदलावघाटे से मुनाफाघाटे से मुनाफाघाटे से मुनाफाघाटे से मुनाफाघाटे से मुनाफा

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.