ये 3 दिग्गज बने फ्रीडम स्टॉक, 15 अगस्त से पहले निवेश का मौका, 300 फीसदी तक मिलेगा डिविडेंड!

15 अगस्त से पहले इन 3 कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने वाली हैं. इन तीनों ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, और इनका रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले है. इनमें InterGlobe Aviation (IndiGo), Maharashtra Seamless, Kovai Medical Center & Hospital शामिल हैं.

डिविडेंड स्टॉक. Image Credit: Canva

Dividend Stocks: इस साल देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन उससे पहले ही तीन कंपनियां निवेशकों को बड़ा तोहफा देने वाली हैं. इन तीनों ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, और इनका रिकॉर्ड डेट 15 अगस्त से पहले है. यानी, अगर आप रिकॉर्ड डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीद लेते हैं, तो आपको ये डिविडेंड मिल सकता है. आइए इन कंपनियों के बारे में जानते हैं. ये तीनों कंपनियां 100 फीसदी तक का डिविडेंड दे रही हैं. मतलब तीनों मिलाकर 300 फीसदी तक डिविडेंड दे रही हैं.

InterGlobe Aviation (IndiGo)

Maharashtra Seamless

Kovai Medical Center & Hospital

इसे भी पढ़ें- ये स्टॉक बना सोने का अंडा! 10 मिनट में निवेशकों ने कमाए 822 करोड़, 5 साल में ₹18 से 500 पार पहुंचा

डिविडेंड पाने का तरीका

डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि आप रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले शेयर खरीद लें, क्योंकि भारत में T+1 सेटलमेंट लागू है. यानी अगर आप रिकॉर्ड डेट के दिन ही शेयर खरीदेंगे तो आपको डिविडेंड का हक नहीं मिलेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.