HAL Q1 results: रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा, फिर भी मुनाफा 4 फीसदी घटा, 1 महीने में 9 फीसदी टूटा शेयर
डिफेंस दिग्गज Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. Q1 FY26 में कंपनी के रेवेन्यू में 11 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 4 फीसदी की कमी आई है. वहीं, पिछले 1 महीने में शेयर 9 फीसदी तक टूट चुका है.
HAL Q1 results: रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 3.7% घटकर 1,383.77 करोड़ रहा. जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,437.14 करोड़ था. हालांकि, इस दौरान रेवेन्यू के मामले में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू पहली तिमाही में 10.8% बढ़कर 4,819.01 करोड़ पर पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,347.50 करोड़ रहा था. वहीं, कुल आय सालाना आधार पर 9.5% की वृद्धि के साथ 5,566.10 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में आय 5,083.85 करोड़ रुपये रही थी.
तिमाही आधार पर बड़ी गिरावट
कंपनी के नतीजों में सालाना आधार पर भले ही मजबूती दिख रही है. लेकिन, तिमाही (Q-o-O) आधार पर कंपनी का मुनाफा 65.2% तक गिर गया है. मार्च 2025 में खत्म तिमाही में कंपनी ने 3,977.67 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जो अब घटकर 1,383.77 करोड़ रह गया है.
पैरामीटर | Q1 FY26 | Q1 FY25 | YoY बदलाव | Q4 FY25 | QoQ बदलाव |
---|---|---|---|---|---|
कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट | 1,383.77 | 1,437.14 | –3.7% | 3,976.66 | –65.2% |
कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू | 4,819.01 | 4,347.50 | +10.8% | 13,699.85 | –64.8% |
कुल आय | 5,566.10 | 5,083.85 | +9.5% | — | — |
वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में कंपनी की नेटवर्थ 34,985.17 करोड़ थी, जो HAL की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाती है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मुनाफे में तिमाही आधार पर आई गिरावट निवेशकों को चिंतित कर सकती है, लेकिन रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव संकेत हैं. रक्षा उत्पादन और निर्यात में सरकार के फोकस के चलते HAL के बिजनेस आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज हाउस अब भी पॉजिटिव हैं.
शेयर में सुस्ती जारी
कंपनी ने Q1 के नतीजे Market Hours में ही घोषित किए. इसके बाद BSE पर HAL Share Price में हल्की गिरावट हुई. दिल के आखिर में यह 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 4,420 रुपये रहा. हालांकि, पिछले 5 साल में HAL के शेयर 500 फीसदी से ज्यादा का मजबूत रिटर्न दिया है. लेकिन, मई के बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक महीने में शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
निवेशकों के लिए संकेत
शॉर्ट-टर्म में शेयर में उतार-चढ़ाव रह सकता है, लेकिन डिफेंस सेक्टर की दीर्घकालिक ग्रोथ और HAL की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन को देखते हुए कई विशेषज्ञ इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए बेहतर मानते हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.