NSDL Q1 : मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 89.62 करोड़ हुआ, आय 5 फीसदी घटी; क्या होगा शेयर पर असर?
देश की सबसे बड़ी शेयर डिपॉजिटरी कंपनी NSDL ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने Q1 FY26 में 89.62 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय में कमी आई है. यह अब 346.79 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में आय 364.88 करोड़ रुपये रही थी.
NSDL Q1 FY26 Result: NSDL ने BSE पर लिस्टिंग के बाद पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने Q1 FY26 में डबल डिजिट में प्रॉफिट ग्रोथ के साथ ही जोरदार इनकम ग्रोथ रिपोर्ट की है. कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही के दौरान NSDL का नेट प्रॉफिट 89.62 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, पिछले वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 77.82 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में करीब 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
रिपोर्ट की गई तिमाही में कंपनी की आय में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Q1 FY26 NSDL की कुल आय 346.79 करोड़ रुपये रही. जबकि, पिछले वर्ष समान तिमाही में आय 364.88 करोड़ रुपये रही थी. इस तरह सालाना आधार पर आय में 5.21 फीसदी की कमी आई है. वहीं, तिमाही आधार पर मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी की कुल आय 393.77 करोड़ रुपये रही. इस तरह तिमाही आधार पर आय में 13.54 फीसदी की कमी आई है.
ऑपरेशनल रेवेन्यू में कमी
कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक Q1 FY26 ऑपरेशनल रेवेन्यू में भारी कमी आई है. इस तिमाही में कंपनी ने 312.02 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 337.29 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर ऑपरेशन रेवेन्यू में 8.09 फीसदी की कमी आई है. वहीं, तिमाही आधार पर देखें, तो यह फासला और बढ़ जाता है, क्योंकि पिछल तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 363.59 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह तिमाही आधार पर इसमें 16.52 फीसदी की गिरावट आई है.
मीट्रिक्स | Q1 FY26 | Q4 FY25 | Q1 FY25 | FY25 (पूरा वर्ष) |
---|---|---|---|---|
ऑपरेशनल रेवेन्यू | 312.02 | 363.59 | 337.29 | 1,420.14 |
अन्य आय | 34.76 | 30.17 | 27.58 | 115.04 |
कुल आय | 346.79 | 393.77 | 364.88 | 1,535.18 |
कुल खर्च | 228.03 | 283.79 | 265.33 | 1,084.14 |
कर पूर्व लाभ (PBT) | 118.34 | 110.76 | 99.98 | 453.44 |
कर खर्च | 28.72 | 27.46 | 22.15 | 110.31 |
शुद्ध लाभ (PAT) | 89.62 | 83.29 | 77.82 | 343.12 |
Earnings Per Share | 4.48 | 4.16 | 3.89 | 17.16 |
कुल खर्च में आई कमी
कंपनी की कुल आय में भले ही कमी देखने को मिली है. लेकिन कुल खर्च में भी कमी आई है. जहां आय में करीब 5 फीसदी की कमी आई है. वहीं, खर्च में सालाना आधार पर 16.35 फीसदी की कमी आई है. Q1 FY26 में कुल खर्च 228.03 करोड़ रुपये रहा. वहीं, FY25 की समान तिमाही में यह खर्च 265.33 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह कुल खर्च में सालाना आधार पर 37.3 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है.
क्या शेयर पर दिखेगा असर?
इसी महीने BSE पर 880 रुपये पर लिस्टिंग के बाद से NSDL Share Price में लगातार अपसाइड मोमेंटम बना हुआ है, जिससे यह स्टॉक पिछले एक सप्ताह में ही 1,425 रुपये तक पहुंच गया, जो फिलहाल इसका ऑल टाइम हाई है. वहीं, मंगलवार को नतीजों से ठीक पहले यह शेयर 1.24 फीसदी तेजी के साथ 1,288.80 के भाव पर बंद हुआ. लक्ष्मी श्री सिक्योरिटीज रिसर्च हेड अंशुल जैन का कहना है कि वे निवेशकों को इसमें प्रॉफिट बुकिंग की सलाह देंगे. नतीजों में आय और ऑपरेशन रेवेन्यू में कमी ने कंपनी की कमजोरी को उजागर किया है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में इसमें बिकवाली का दौर शुरू हो जाए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.