Katrina Kaif की Kay Beauty का जलवा, ₹350 करोड़ पहुंची सालाना बिक्री; सेलिब्रिटी ब्रांड्स में सबसे आगे
कैटरीना कैफ की मेकअप ब्रांड Kay Beauty की ग्रोथ भारत के सेलेब्रिटी ब्रांड्स में सबसे मजबूत बनी हुई है. कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 46 फीसदी की तेज बढ़ोतरी की है और इसके ग्रॉस सेल्स 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गए हैं. ब्रांड की ई कॉमर्स पकड़ और विदेशों में विस्तार ने इसे मार्केट में मजबूत स्थान दिया है. दूसरी ओर कई सेलेब्रिटी ब्रांड अब भी घाटे और कमजोर सेल्स से जूझ रहे हैं.
Kay Beauty: कैटरीना कैफ के मेकअप ब्रांड Kay Beauty ने भारतीय मार्केट में जोरदार प्रदर्शन किया है. इस ब्रांड ने कुछ ही साल में देश के टॉप ब्यूटी लेबल में अपनी जगह बना ली है. ब्रांड की ग्रॉस सेल 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा दिखाता है कि ऑनलाइन मॉडल और मजबूत प्रोडक्ट क्वालिटी ने ब्रांड को तेजी से आगे बढ़ाया है. खास बात यह है कि यह ब्रांड नाइका के टॉप 5 ब्रांड में शामिल है. दूसरी सेलेब्रिटी ब्रांड्स के मुकाबले Kay Beauty की पकड़ सबसे मजबूत मानी जा रही है.
ग्रॉस सेल में 46 फीसदी की बढ़ोतरी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, Kay Beauty ने वित्त वर्ष 2025 में 240 करोड़ रुपये का GMV दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2026 में इसकी ग्रॉस सेल 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. GMV का मतलब वह कुल वैल्यू है जो ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट बेचकर हासिल की है. इसमें डिस्काउंट या रिटर्न घटाए नहीं जाते. इससे पता चलता है कि ग्राहकों की मांग लगातार बढ़ रही है. कैटरीना ने हाल ही में UK में भी ब्रांड की लॉन्चिंग की है.
| Celebrity | Brand Name | FY 2025 Performance | Revenue / GMV / Valuation |
|---|---|---|---|
| कैटरीना कैफ | Kay Beauty | Strong Growth | Gross Sales 350 crore |
| दीपिका पादुकोण | 82E | Net Loss | Loss 12.3 crore |
| मसाबा गुप्ता | LoveChild Masaba | Strong Revenue | Revenue 115 crore |
| कृति सेनन | Hyphen | High Valuation | Valuation 207.5 crore |
खुद पर करती है हर प्रोडक्ट की टेस्टिंग
कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हर नए प्रोडक्ट को सबसे पहले खुद इस्तेमाल करती है. वह इसे लंबे शूट के दौरान पहनकर देखती है कि यह स्किन पर कैसा बैठता है और कैसा महसूस होता है. वह बताती है कि उनकी स्किन सेंसिटिव है, इसलिए वह प्रोडक्ट के इंग्रेडिएंट को लेकर बहुत सतर्क रहती है. इसी वजह से ब्रांड की क्वालिटी पर काफी भरोसा किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Gold Rate today: सोने में दिखी मामूली बढ़त तो चांदी हुई 3400 रुपये से ज्यादा सस्ती, मुनाफावसूली से लगा ब्रेक
अन्य सेलेब्रिटी ब्रांड्स से आगे निकला Kay Beauty
भारत में कई सेलेब्रिटी ब्रांड लॉन्च हुए, लेकिन बहुत कम ने सफलता हासिल की. दीपिका पादुकोण के स्किनकेयर ब्रांड ने वित्त वर्ष 2025 में 12.3 करोड़ रुपये का नेट लॉस दिखाया है. मसाबा गुप्ता का ब्रांड लवचाइल्ड मसाबा 2025 में 115 करोड़ रुपये की रेवेन्यू रिपोर्ट कर चुका है. कृति सेनन का ब्रांड हाइफेन 207.5 करोड़ रुपये वैल्यू पर पहुंच चुका है. इसके बावजूद Kay Beauty स्केल और ग्रोथ दोनों में सबसे आगे बना हुआ है.
Latest Stories
ड्रोन-रडार बनाने के लिए नई कंपनी को मिला सरकारी लाइसेंस, खबर के बाद 4% उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक
Closing Bell: लगातार तीसरे दिन निफ्टी-सेंसेक्स लाल, रुपये की कमजोरी और FII आउटफ्लो से बढ़ा दबाव
GDP 8%, मार्केट रिकॉर्ड हाई पर… फिर भी क्यों भाग रहे हैं विदेशी निवेशक? FIIs की बिकवाली के पीछे 4 बड़े कारण
