इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव

52 हफ्तों के निचले स्तर 625.55 रुपये से अब तक 117.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और पिछले 5 सालों में जबरदस्त 7,840 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एफआईआई की हिस्सेदारी इसमें 0.52 फीसदी है और म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 0.52 फीसदी है.

कवच. Image Credit: Canva

Kernex Microsystems (India) Share Price: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के कुछ शेयरों में मंगलवार को तेजी का माहौल रहा. इसी बीच Kernex Microsystems (India) Ltd के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत के अपर सर्किट पर पहुंचकर 1,357.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस 1,234 रुपये से ऊपर है. बीएसई पर स्टॉक में आज वॉल्यूम 20 गुना से अधिक बढ़ा. इस शेयर में विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने भी पैसा लगाया हुआ है.

RDSO से मिली Kavach 4.0 की मंजूरी, बड़े ऑर्डर्स के रास्ते खुले

कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को जानकारी दी कि उसे रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) से Kavach System के वर्जन 4.0 के लिए मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन है, जिससे अब वह इस इंडिजिनस ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम की डिलीवरी शुरू कर सकेगी.

सोर्स-NSE

कंपनी और उसके कंसोर्टियम/जॉइंट वेंचर पार्टनर्स ने अब तक Kavach System (Version 4.0) के लिए कुल 3,346.35 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स हासिल किए हैं. ये ऑर्डर्स 1 अप्रैल 2024 से अब तक मिले हैं, जो आने वाले समय में कंपनी की मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी को सुनिश्चित करते हैं.

कंपनी प्रोफाइल

Kernex Microsystems (India) Ltd, वर्ष 1991 में स्थापित हुई थी और यह रेलवे सेक्टर के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी है. यह रेलवे के लिए कई अहम टेक्नोलॉजी प्रदान करती है. जैसे-

कंपनी का टेक्नोलॉजी बेस वायरलेस फ्रंट-एंड, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, एम्बेडेड सिस्टम्स, सिग्नल प्रोसेसिंग, नेटवर्क मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर केंद्रित है.

वित्तीय स्थिति और शेयरहोल्डिंग पैटर्न

इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) नतीजे

शेयर परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इस छुटकू शेयर का कमाल! गिरते बाजार का बना सितारा, कंपनी के इस बिग प्लान से बदलेगी तस्वीर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अडानी एंटरप्राइजेस के ₹25000 करोड़ राइट्स इश्यू को निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस, 108% सब्सक्रिप्शन के साथ हुआ बंद

सिल्वर फ्यूचर्स पर 1 किलो चांदी की कीमत हुई 190,000 रुपये, इन 3 सिल्वर स्टॉक को वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

Nifty Outlook 11 Dec: 25,700 का लेवल टूटने पर 25,530 तक गिरावट संभव, बुल्स की वापसी के लिए यह लेवल इंम्पोर्टेंट

US Fed से 25 bps रेट कट की उम्मीद, जानें भारतीय बाजार पर कैसा होगा इस फैसले का असर?

कोटक सिक्योरिटीज ने जारी किया 2026 का मार्केट आउटलुक, कहा- चमकेंगे सोना-चांदी, Nifty का टारगेट 29,120

Closing Bell: मुनाफा वसूली के चलते लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए निफ्टी-सेंसेक्स, सेक्टोरल इंडेक्स भी कमजोर