इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव
52 हफ्तों के निचले स्तर 625.55 रुपये से अब तक 117.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और पिछले 5 सालों में जबरदस्त 7,840 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एफआईआई की हिस्सेदारी इसमें 0.52 फीसदी है और म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 0.52 फीसदी है.
Kernex Microsystems (India) Share Price: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के कुछ शेयरों में मंगलवार को तेजी का माहौल रहा. इसी बीच Kernex Microsystems (India) Ltd के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत के अपर सर्किट पर पहुंचकर 1,357.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस 1,234 रुपये से ऊपर है. बीएसई पर स्टॉक में आज वॉल्यूम 20 गुना से अधिक बढ़ा. इस शेयर में विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड ने भी पैसा लगाया हुआ है.
RDSO से मिली Kavach 4.0 की मंजूरी, बड़े ऑर्डर्स के रास्ते खुले
कंपनी ने 14 अक्टूबर 2025 को जानकारी दी कि उसे रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) से Kavach System के वर्जन 4.0 के लिए मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन है, जिससे अब वह इस इंडिजिनस ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम की डिलीवरी शुरू कर सकेगी.
कंपनी और उसके कंसोर्टियम/जॉइंट वेंचर पार्टनर्स ने अब तक Kavach System (Version 4.0) के लिए कुल 3,346.35 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स हासिल किए हैं. ये ऑर्डर्स 1 अप्रैल 2024 से अब तक मिले हैं, जो आने वाले समय में कंपनी की मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी को सुनिश्चित करते हैं.
कंपनी प्रोफाइल
Kernex Microsystems (India) Ltd, वर्ष 1991 में स्थापित हुई थी और यह रेलवे सेक्टर के लिए सेफ्टी सिस्टम्स और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी है. यह रेलवे के लिए कई अहम टेक्नोलॉजी प्रदान करती है. जैसे-
- एंटी-कोलिजन डिवाइस
- ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम
- ऑटोमेटिक लेवल क्रॉसिंग गेट्स
- सिग्नलिंग सिस्टम
- हेडवे इंप्रूवमेंट टेक्नोलॉजी
- वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस
कंपनी का टेक्नोलॉजी बेस वायरलेस फ्रंट-एंड, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, एम्बेडेड सिस्टम्स, सिग्नल प्रोसेसिंग, नेटवर्क मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर केंद्रित है.
वित्तीय स्थिति और शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- कंपनी का मार्केट कैप 2,260.51 करोड़ रुपये है.
- प्रमोटरों की हिस्सेदारी: 28.97 फीसदी
- एफआईआई की हिस्सेदारी: 0.52 फीसदी
- म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी: 0.52 फीसदी
इसे भी पढ़ें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) नतीजे
- रेवेन्यू: 56.29 करोड़ रुपये
- नेट प्रॉफिट: 7.46 करोड़ रुपये
- EBITDA: 12.94 करोड़ रुपये दर्ज किया.
- कंपनी का PE रेशियो 41.8 और PB रेशियो 19.33 है (14 अक्टूबर 2025 तक).
शेयर परफॉर्मेंस
- पिछले हफ्ते में शेयर में 20.09 फीसदी की तेजी
- पिछली तिमाही में 18.36 फीसदी की बढ़त
- पिछले एक साल में 86.03 फीसदी की उछाल
- 52 हफ्तों के निचले स्तर 625.55 रुपये से अब तक 117.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और पिछले 5 सालों में जबरदस्त 7,840 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- इस छुटकू शेयर का कमाल! गिरते बाजार का बना सितारा, कंपनी के इस बिग प्लान से बदलेगी तस्वीर?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.