5 साल में 1200% का रिटर्न, FY26 में 21% मार्जिन गाइडेंस; Q2 में 8% बढ़ी सेल्स, फोकस में रखें ये सॉफ्टवेयर स्टॉक्स

KPIT Technologies ने Q2FY26 में 8% सेल्स ग्रोथ दर्ज की और FY26 के लिए 21% EBITDA मार्जिन गाइडेंस बरकरार रखी है. कंपनी का कहना है कि H2 में प्रदर्शन बेहतर रहेगा. 5 साल में इस IT फर्म ने निवेशकों को 1200% का रिटर्न दिया है. मजबूत बिजनेस पाइपलाइन, EV सेगमेंट की 30% हिस्सेदारी और नई ग्लोबल डील्स से कंपनी का भविष्य स्थिर दिख रहा है.

KPIT Technologies ने FY26 के लिए 21% EBITDA मार्जिन गाइडेंस बरकरार रखी है.

KPIT Technologies: ग्लोबल ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनी KPIT Technologies ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 8% की सेल्स ग्रोथ दर्ज की है और FY26 के लिए 21% EBITDA मार्जिन बनाए रखने का लक्ष्य दोहराया है. मैनेजमेंट का कहना है कि वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी का प्रदर्शन और मजबूत रहने की उम्मीद है. ऐसे में अगर निवेशक कंपनी पर दांव लगाते हैं तो उनके लिए यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

21% EBITDA मार्जिन गाइडेंस बरकरार

कंपनी ने FY26 के लिए अपने 21% EBITDA मार्जिन गाइडेंस की पुष्टि की है. KPIT का मानना है कि यह स्थिरता खर्चों के अच्छे मैनेजमेंट और मजबूत कमर्शियल पाइपलाइन के कारण संभव हो रही है. मैनेजमेंट ने बताया कि Q3 में मामूली सुधार और Q4 में बेहतर ग्रोथ की संभावना है, जिससे साल के अंत तक कुल प्रदर्शन बैलेंस रहेगा.

5 साल में 1200 फीसदी रिटर्न

11 नवंबर के कारोबार में KPIT Technologies Ltd का शेयर 1.64% की बढ़त के साथ ₹1,212 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹33,240 करोड़ है. इस साल स्टॉक का हाई-लो स्तर ₹1,563 और ₹1,021 के बीच रहा है. कंपनी का P/E रेशियो 43.0 है. कंपनी का ROCE 40.9% और ROE 33.2% है. पिछले 5 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1226 फीसदी का रिटर्न दिया है.

8% बढ़ी सेल्स

Q2FY26 में KPIT Technologies की कुल बिक्री 1,588 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,471 करोड़ रुपये से 8% अधिक है. कंपनी का EBITDA मामूली बढ़कर 298 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट घटकर 169 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17% कम है. यह गिरावट मुख्य रूप से बढ़ती लागत और करेंसी उतार-चढ़ाव के कारण आई है.

ये भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

QoQ में हल्की बढ़ोतरी

कंपनी ने तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर भी मामूली सुधार दिखाया है. Q1FY26 में 1,539 करोड़ रुपये की बिक्री से बढ़कर Q2 में यह 1,588 करोड़ रुपये पहुंच गई. EBITDA 295 करोड़ रुपये से बढ़कर 298 करोड़ रुपये हुआ, जबकि EPS 6.27 रुपये से घटकर 6.17 रुपये रहा. मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी ने स्थिर मार्जिन के साथ अच्छा कंट्रोल बनाए रखा है.

ग्लोबल डील्स से बढ़ी ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर पकड़

कंपनी ने यूरोप की कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप की है ताकि सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स (SDV) के विकास को बढ़ावा दिया जा सके. यह मल्टी मिलियन डॉलर डील इंफोटेनमेंट, बॉडी और चेसिस, क्लाउड सॉल्यूशन और मिडलवेयर जैसी नई टेक्नोलॉजी पर फोकस है. इससे KPIT की ऑटो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में पकड़ और मजबूत होगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.