LIC ने इस डिफेंस कंपनी में लगाया बड़ा दांव, 3.27% हासिल की हिस्सेदारी, क्या स्टॉक भरेगा उड़ान
देश की सबसे बड़ी सरकारी इश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ऐसे में इस स्टॉक में आने वाले दिनों में हलचल देखने को मिल सकती है. हालांकि सरकार ने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटाई है. तो किसकी कितनी है इस डिफेंस कंपनी में हिस्सेदारी देखें पूरी डिटेल.
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अब डिफेंस सेक्टर की ओर रुख किया है. एलआईसी ने रक्षा उपकरण निर्माता मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, LIC ने कंपनी में 3.27% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. ऐसे में इस स्टॉक में आने वाले समय में हलचल देखने को मिल सकती है.
मार्च तिमाही में LIC का नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं था, यानी पहले इसकी हिस्सेदारी शून्य या फिर 1% से कम थी. मगर यह नया निवेश LIC के रणनीतिक दांव का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि सरकार ने हाल ही में मझगांव डॉक में अपनी 3.6% हिस्सेदारी बेची है, जिससे उसका शेयरहोल्डिंग 84.8% से घटकर 81.2% हो गया है. फिर भी यह न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम (75%) से 6.2% ज्यादा है. माना जा रहा है कि एलआईसी ने सरकार की ओर OFS के जरिए बेची गई इसी हिस्सेदारी को हासिल किया है.
किसकी कितनी है हिस्सेदारी?
मझगांव डॉक में मौजूद दूसरे सेग्मेंट की हिस्सेदारी की बात करें तो म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी में हल्की बढ़त देखी गई है, जो 1.34% है. जबकि फ्री फ्लोट में मामूली इजाफा हुआ है. रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 9.34% पर स्थिर रही, लेकिन रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या 6.58 लाख से बढ़कर 7 लाख हो गई है. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की हिस्सेदारी भी 2.26% से बढ़कर 2.49% हो गई है.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम का ये पेनी स्टॉक BSE से होगा डीलिस्ट, प्रमोटर्स लेंगे पूरा कंट्रोल, पब्लिक से खरीदेंगे 9157988 शेयर
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
मझगांव डॉक के शेयरों ने अप्रैल-जून तिमाही में जबरदस्त उछाल देखा, जिसमें स्टॉक ने 23% की तेजी दर्ज की और ₹3,775 का रिकॉर्ड हाई बनाया. हालांकि, इसके बाद स्टॉक में कुछ गिरावट आई और यह पिछले शुक्रवार को 2.2% नीचे ₹2,979.7 पर बंद हुआ. यह अपने रिकॉर्ड हाई से 21% नीचे है और पिछले एक महीने में 11% की गिरावट देखी गई है. मगर मझगांव डॉक में LIC के नए निवेश पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.